बालाघाट में सीएम मोहन यादव की नक्सलियों को चेतावनी, सरेंडर करो नहीं तो मारे जाओगे...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सरेंडर करें, नहीं तो उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav-launches-development
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: सोमवार को सीएम मोहन यादव बालाघाट के लांजी पहुंचे, जहां उन्होंने 64 जवानों को पदोन्नति पदक से सम्मानित किया। यह सम्मान उन जवानों को दिया गया जिन्होंने हाल ही में 4 घटनाओं में 7 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने इन जवानों के साहस और मेहनत की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।

विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बालाघाट और मंडला जिले में 169 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें प्रमुख रूप से आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल का निर्माण शामिल है। यह पहल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए की गई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह विश्वास जताया कि इन विकास कार्यों से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... पेंशन नियमों में बदलाव: अब 25 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बेटी, विधवा भी होंगी पात्र

सीएम की नक्सलियों को चेतावनी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "सरेंडर करें, नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में आतंक फैलाने वाले नक्सलियों को जीवित नहीं रहने दिया जाएगा और 2026 तक मध्य प्रदेश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लांजी में विशेष रूप से इस उद्देश्य से किया गया है कि नक्सलियों को यह संदेश दिया जा सके कि वे सरेंडर करें, अन्यथा उन्हें प्रदेश की धरती से उखाड़ फेंका जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... सस्ता इलाज: पेट की बीमारियों के इलाज में एंडोस्कॉपी की जगह अब ये कैप्सूल दूर करेगी दर्द

ये खबर भी पढ़िए... Weather Report : भीषण गर्मी... दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी और एमपी में लू का अलर्ट

ये खबर भी पढ़िए... खेतों में खड़ी उड़द, कागजों में दर्ज गेहूं! फर्जी गिरदावरी और सरकारी लूट का खुलासा

प्रदेश में हो रहा चौतरफा विकास

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चौतरफा विकास की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग को सशक्त करने और हर क्षेत्र में प्रगति करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश के विकास में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे और मधु भगत सहित अन्य प्रमुख नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। साथ ही, कार्यक्रम में जवानों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने इस अवसर पर अपने परिजनों की बहादुरी को गर्व से याद किया।

 

 

MP News सीएम मोहन यादव बालाघाट नक्सलवाद मंडला मंत्री उदय प्रताप सिंह