/sootr/media/media_files/f4KASMe1ZvA2umR2S10i.jpg)
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के तहसील घुवारा के कुड़ेला हल्का पटवारी ( Kudela Halka Patwari of Tehsil Ghuwara ) वीर सिंह सेन ( Patwari Birsingh Sen ) का रिश्वत लेने का वीडियो पर वायरल ( Video of bribe taking goes viral ) हुआ है। जिसमें पटवारी गरीब किसान से 7 हजार रुपए लेता नजर आ रहे हैं। साथ ही कह रहा है कि 15 हजार रुपए काम के तय हुए थे, जिसमें 7 हजार रुपए पहले आए थे और 7 हजार ये हैं। अभी एक हजार रुपए बाकी हैं, साथ ही गाड़ी का पेट्रोल खर्चा मेरे जेब से हुआ है, पूरे 15 हजार दो जो तय हुआ था।
एक नहीं कई वीडियो
बता दें कि इस तरह के पटवारी वीर सिंह सेन के एक नहीं कई वीडियो हैं जो पहले भी वायरल हो चुके हैं। इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों की मानें तो प्रशासन और अधिकारियों से इसकी अच्छी सांठ-गांठ है, जिसके चलते यह खुलेआम घूसखोरी करता है।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो
ये खबर भी पढ़ें...
IAS lover cheating : IAS बनते ही प्रेमिका ने दिया धोखा तो लिखी किताब, बन गया करोड़पति
पटवारी नशे में रहता है
ग्राम कुड़ेला निवासी कन्हैया लाल लोधी पिता ग्याप्रसाद लोधी ने का कहना है कि पटवारी वीरसिंह सेन दिन-रात शराब के नशे में रहता और बगैर सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं करता है। मेरी भूमि खसरा नंबर 163/2, 266/2, 383/2, 510/2, 513/2, 999/2 का सीमांकन का आवेदन किया था। जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी वीरसिंह सेन के द्वारा 30 हजार रुपए की मांग की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें...
मृत व्यक्तियों के करोड़ों रुपए संबल प्रभारी ने अपात्रों के खाते में कराए ट्रांसफर
पैसे नहीं तो सीमांकन नहीं
मुझ गरीब के पास इतना पैसा नहीं होने पर मैंने मना कर दिया तो मेरा सीमांकन नहीं किया गया। इसके बाद मैंने बीते 11 जून को कलेक्टर को इन दोनों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही मेरा सीमांकन कराया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पटवारी पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें...
महंगाई 15 महीनों के उच्च स्तर पर, मई में 2.61% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव का ये फैसला MP में लाएगा दुग्ध क्रांति, आज होने वाली है बड़ी घोषणा