MP में बनेगा देश का पहला हिंदू ग्राम, धीरेन्द्र शास्त्री ने किया भूमिपूजन

बागेश्वर धाम ने भारत को हिन्दू राष्ट्र की कल्पना साकार करने के लिए देश का पहला हिन्दू ग्राम बनाने की योजना शुरू की है। इस ग्राम में एक हजार परिवारों को बसाया जाएगा और यह ग्राम दो साल में तैयार हो जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bagheswar-dham-hindu-gram
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नीरज सोनी@ छतरपुर

बागेश्वर धाम, जो हिन्दू राष्ट्र की कल्पना को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है। अब हिन्दुस्तान का पहला हिन्दू ग्राम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस स्वप्न को साकार करने के लिए बुधवार को बागेश्वर धाम में ही भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू ग्राम की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत दो साल के भीतर हिन्दू ग्राम तैयार हो जाएगा, जो हिन्दू धर्म, परिवार और समाज के एकता का प्रतीक बनेगा।

हिन्दू ग्राम की योजना

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भूमिपूजन के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है। उनका मानना है कि पहले हिन्दू परिवार, हिन्दू समाज और हिन्दू ग्राम बनेगा, फिर हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू राज्य स्थापित होंगे। इसके बाद ही हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी। इस गांव में एक हजार परिवारों को बसाने की योजना है, जहां वे हिन्दू धर्म के अनुरूप जीवन यापन करेंगे। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी, और यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी निर्धारित की गई हैं।

यह भी पढ़ें... सम्राट विक्रमादित्य की गाथा बताएगी किताब शकारि विक्रमादित्य, अनछुए पहलुओं से उठेगा पर्दा

स्वीकृति और भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया

धाम में बनने वाला हिन्दू ग्राम अनुबंधित होगा, जहां रहने वाले लोग घरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकेंगे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने इस विषय में कहा कि धर्मविरोधी ताकतें अक्सर लोभ-लालच देकर इस तरह के गांवों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं। इसलिए यहां क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। पहले ही दिन दो बहनों ने भवन लेने के लिए स्वीकृति दी और कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई। इसके अलावा, कई लोग इस ग्राम में अपने घर बनाने के लिए जुड़ चुके हैं। यह कदम धर्मविरोधी तत्वों से बचने के लिए उठाया गया है, ताकि हिन्दू ग्राम की पवित्रता बनी रहे।

यह भी पढ़ें... BJP इंदौर नगराध्यक्ष मिश्रा बोले- ईद की झूठी बधाई, रोजा इफ्तारी की नौटंकी नहीं करना चाहते

भूमिपूजन में शामिल गणमान्य लोग

भूमिपूजन कार्यक्रम में बागेश्वर धाम जनसेवा समिति के सचिव राजेन्द्र मिश्रा, रामस्वरूप पाठक, और पन्ना मंडल के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। यह अवसर बागेश्वर धाम की ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है, जो हिन्दू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें... 

MP में सरकारी कर्मचारियों को 13 साल बाद मिला महंगाई भत्ता, केंद्र से भी कम

MP के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, संडे की छुट्टी, 6 महीने का DA भी मिलेगा

बागेश्वर धाम हिंदू राष्ट्र की मांग धीरेन्द्र शास्त्री MP News हिंदू ग्राम बागेश्वर धाम हिंदू राष्ट्र