/sootr/media/media_files/2025/01/12/TWU4IW9kqtjZFZpLIsmE.jpg)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संसदीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर चर्चा की गई है। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष निरंजन बीसी और राज्यसभा सांसद गुलाम अली के अलावा वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में बाघों की सुरक्षा, अवैध शिकार रोकने और पर्यटन विकास जैसे जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।
अब दूसरे राज्यों में भी सुनाई देगी MP के बाघों की दहाड़, मिली मंजूरी
बांधवगढ़ में एआई का इस्तेमाल
बैठक में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण के लिए एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा की गई है। समिति के अध्यक्ष निरंजन बीसी ने बताया कि राज्यसभा की स्थायी समिति और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समिति अध्ययन दौरे पर बांधवगढ़ आए थे। उन्होंने कहा कि बांधवगढ़ में AI और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन के तहत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को ग्रेड ए में लाने की प्लानिंग है।
पेंच टाइगर रिजर्व से मिला बाघ शावक का शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
यूनेस्को धरोहर का दर्जा दिलाने पर चर्चा
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया जाना चाहिए। निरंजन बीसी ने बताया कि बांधवगढ़ में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण है और इसे यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता (financial assistance) और योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
हाईटेंशन तार में फंसकर हाथी की मौत, अन्य चार हाथी खतरे में
NGT ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर लिया संज्ञान, कई अधिकारी तलब
बांधवगढ़ दौरे पर राज्यसभा सांसद गुलाम अली
राज्यसभा सांसद गुलाम अली ने बैठक के दौरान बताया कि संसदीय समिति देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करती है और बांधवगढ़ में आकर उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा और स्थानीय वन विभाग के कामों का बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने इस दौरान तेंदुआ भी देखा और अधिकारियों से वन्यजीवों के संरक्षण पर जानकारी ली।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक