BOB में असली डाक्यूमेंट को नकली बताकर की 82.44 लाख रुपए की धोखाधड़ी, EOW की कार्रवाई

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा में केसीसी लोन ( KCC Loan ) में 82.44 लाख रुपए की धोखाधड़ी ( fraud ) के आरोप में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ) ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
bank-of-badoda-fraud

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) की शाखा सिरोंजा, जिला सागर में 82.44 लाख रुपए की धोखाधड़ी ( fraud ) का खुलासा हुआ है। इस मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ) ने जांच के बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस धोखाधड़ी में बैंक के अधिकारी और कुछ निजी व्यक्ति मिलकर केसीसी लोन ( KCC Loan ) की स्वीकृति प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन करते हुए कागजों में कटयात्रा कर वास्तविक भूमि के बिना ही लोन दिलवाने में शामिल पाए गए हैं।

KCC लोन की मंजूरी में हुई धोखाधड़ी

  • खसरा नंबर 1 में नकल: असली जमीन की नकल बनाई गई और फसल के कॉलम में कटयात्रा की गई।
  • लोन स्वीकृति में अनियमितताएं: बैंक के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर लोन राशि के दस्तावेजों को क्रॉस दिखाकर ( cross verification नहीं करना ) लोन मंजूर कर रहे थे।
  • वास्तविक भूमि हस्तांतरण नहीं: लोन स्वीकृति के बावजूद जमीन निजी व्यक्तियों को हस्तांतरित नहीं की गई, बल्कि दस्तावेजों में कटयात्रा कर धोखाधड़ी की गई।

ये खबरें भी पढ़ें...

तुर्की से आयात रोका तो एमपी में किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले... खसखस पहुंचा 2 लाख रुपए क्विंटल

सीएम मोहन कैबिनेट: घायल को अस्पताल ले जाने पर 25 हजार इनाम, एमवाय को 773, ओंकारेश्वर को 21 सौ करोड़

बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फ्रॉड

जांच में यह भी पाया गया कि बैंक शाखा के कर्मचारी और अधिकारी, साथ ही निजी व्यक्ति, मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने साक्ष्य रिपोर्ट तैयार कर अन्य अभिकर्ताओं को भी फर्जी जानकारी दी। इस प्रक्रिया से बैंक को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

EOW सागर को मिली थी धोखाधड़ी की शिकायत

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर को इस धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा के खिलाफ जांच शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नियमों का उल्लंघन कर केसीसी लोन (KCC Loan) की स्वीकृति में धोखाधड़ी की गई है।

इन धाराओं में प्रकरण दर्ज...

  • मामला भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जिनमें 420 (धोखाधड़ी), 409 (विश्वासघात), 467, 468, 471, और 120 (साजिश) प्रमुख हैं।
  • स्थानीय पुलिस और EOW मिलकर विवेचना कर रहे हैं और मामले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ये खबरें भी पढ़ें...

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय गौतम की पोस्टिंग अवैध, डेपुटेशन पर लगे 61 कर्मचारी भी वापस होंगे

झारखंड शराब घोटाले में IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ

केस से जुड़ी प्रमुख बातें...

विषय (Topic) विवरण (Details)
धोखाधड़ी राशि (Fraud Amount) 82.44 लाख रुपये (82.44 lakh rupees)
मुख्य अपराध (Main Crime) केसीसी लोन में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, कटयात्रा
जांच एजेंसी (Investigating Agency) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW), सागर
प्रमुख आरोपियों (Accused) बैंक अधिकारी, कर्मचारी, निजी व्यक्ति
कानूनी धाराएँ (Legal Sections) IPC 420, 409, 467, 468, 471, 120

 बैंक धोखाधड़ी | केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा | बैंक लोन 

बैंक धोखाधड़ी केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ बैंक लोन भारतीय दंड संहिता EOW