बीसीएम ग्रुप के मेहता और माणिकचंद गुटखा मालिक धारीवाल परिवार बने रिश्तेदार

इंदौर में बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता के बेटे की शादी माणिकचंद गुटका के धारीवाल परिवार की बेटी साक्षी से हुई। रिसेप्शन 23 जनवरी को राजबाग में होगा।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
BCM Group Mehta Manik Chand Gutkha Owner

BCM Group Mehta Manik Chand Gutkha Owner

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : शहर में इन दिनों एक बड़ी हाईप्रोफाइल शादी की बडे घरानों में जमकर चर्चा है, जिसका ग्रेंड रिसेप्शन 23 जनवरी को होने जा रहा है। यह शादी इंदौर के जिस ग्रुप के परिवार में हो रही है वह तो चर्चित है ही लेकिन जिससे यह रिश्ता जुड़ा है, वह और भी ज्यादा बड़े स्तर का है।

इनके बीच जुड़ा रिश्ता

यह शादी हो रही है बीसीएम ग्रुप के मालिक राजेश मेहता के बेटे रोहित मेहता की और बेटी है माणिकचंद गुटका वाले धारीवाल परिवार की। स्वर्गीय रसिकलालजी धारीवाल के बेटे प्रकाश रसिकलाल धारीवाल (पुणे वाले) की बेटी साक्षी धारीवाल के साथ मेहता के बेटे का रिश्ता जुड़ा है। धारीवाल इंडस्ट्री ग्रुप हुरून रिच लिस्ट में शामिल है और नेटवर्थ 2600 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। इनका टर्नओवर 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

रायपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी, एक करोड़ का नकली गुटखा पकड़ाया, छापा पड़ते ही भाग निकले सुपरवाईजर और ठेकेदार

इंदौर की 5 हजार करोड़ की संपत्तियों पर जगत सेठ का दावा, मालवा मिल से लेकर स्वदेशी और होप मिल अपनी संपत्ति बताई   

500 लोगों को ले गए चार्टर प्लेन से

शादी में इंदौर से मेहता द्वारा बारात पुणे चार्टर प्लेन से 20 जनवरी को ले जाई गई। इसके लिए दो चार्टर प्लेन किए गए और करीब 500 करीबियों को बाराती बनाकर पुणे ले जाया गया। बताया जाता है कि पुणे में पांच हजार से ज्यादा मेहमानों की उपस्थिति में शादी हुई। इसमें बडे नेताओं के साथ ही बालीवुड के भी कई बड़े स्टार मौजूद रहे। क्योंकि माणिकचंद ग्रुप कई बार फिल्मफेयर अवार्ड आदि को होस्ट करता आया है ऐसे में बालीवुड के कई सितारे शादी में मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें...

रेड पर रेड: MP में भ्रष्टाचारियों की फौज, सालभर में 1000 करोड़ जब्त

शेयर मार्केट का तिलिस्म तैयार करने वाले मोस्ट वांटेड अमित सोनी से तुलसी सिलावट के बेटे का कनेक्शन

इंदौर में दो महीने से तैयारी, रिसेप्शन 23 को

इंदौर में मेहता परिवार में दो महीने से इस शादी की तैयारियां चल रही थी, वहीं आयोजन तो सात दिन पहले से ही होटल ग्रेडें शेरेटन के साथ ही गार्डन वेलवेट, बीसीएम मेंशन आदि जगहों पर हो रहे थे। अब ग्रेंड रिसेप्शन इंदौर में 23 जनवरी को राजबाग मैरिज गार्डन में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्रेंड शेरेटन में मेहता की हिस्सेदारी है तो वहीं राजबाग और वेलवेट मैरिज गार्डन उन्हीं का ही है। इस रिसेप्शन में भी डेढ़ से दो हजार मेहमान शामिल होंगे।

MP News Indore News BCM Group बीसीएम ग्रुप राजेश मेहता