शिक्षा के लिए बैतूल में मुसलमान ने स्कूल बनवाया तो प्रशासन को रास नहीं आया

बैतूल के ढाबा गांव में एक शख्स अपने खर्चे से स्कूल बना रहा था, लेकिन उस पर अवैध मदरसा चलाने का आरोप लगा। प्रशासन ने स्कूल का हिस्सा गिरा दिया, जबकि सभी दस्तावेज पूरे थे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Betul-illegal-madrasa-school-demolition
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • बैतूल के ढाबा गांव में एक शख्स स्कूल बना रहा था।
  • अफवाहों के बाद उसे अवैध मदरसा चलाने का आरोप लगा।
  • पंचायत के अनुमति देने के बाद भी प्रशासन ने स्कूल तोड़ दिया।
  • शख्स ने स्कूल खोलने के लिए पहले आवेदन किया था।
  • कलेक्टर ने कहा कि यह निर्माण अवैध था, कार्रवाई की गई।

News In Detail

क्या था पूरा मामला?

Betul News. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक शख्स, अब्दुल नईम, अपने खर्चे से एक स्कूल बना रहा था। उसने लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर एक स्कूल भवन का निर्माण शुरू किया था। गांव की आबादी करीब दो हजार है, जिसमें केवल तीन मुस्लिम परिवार हैं। तीन दिन पहले, अचानक अफवाह फैलने लगी कि वह अवैध मदरसा चला रहा है, जबकि भवन अभी अधूरा था और कोई कक्षा नहीं चल रही थी।

betul

पंचायत से अनुमति का मुद्दा

नईम ने 30 दिसंबर को स्कूल शिक्षा विभाग में नर्सरी से 8वीं तक स्कूल खोलने का आवेदन किया था और सभी जरूरी कागजात भी पूरे थे। 11 जनवरी को ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी कर भवन गिराने का आदेश दे दिया। जब नईम पंचायत पहुंचा, तो उसे कहा गया कि आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इसके बाद 12 जनवरी को पंचायत ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी दे दिया। सरपंच ने कहा कि उन्हें कभी भी कोई शिकायत नहीं मिली थी कि वहां मदरसा चल रहा है।

मध्य प्रदेश में 83 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं, लेकिन 200 से अधिक स्कूल बिना भवन के चल रहे हैं। ये स्कूल पेड़ के नीचे या शेड के नीचे संचालित हो रहे हैं। लगभग दो हजार स्कूलों में लड़कों के लिए शौचालय नहीं हैं और 4,700 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय की कमी है। इस स्थिति में एक स्कूल का टूटना केवल ईंट-पत्थर का गिरना नहीं था, बल्कि यह उस विश्वास का टूटना था जो लोग शिक्षा पर करते हैं, और यह और भी पीड़ादायक था क्योंकि इसे "अवैध मदरसा" से जोड़ा गया था।

अचानक बुलडोजर कार्रवाई

13 जनवरी को, जब गांव के लोग कलेक्टर से मिलने के लिए जिला मुख्यालय गए। वहां प्रशासन ने जेसीबी लेकर भवन के एक हिस्से और शेड को गिरा दिया। अधिकारियों का कहना था कि यह निर्माण अवैध था और उन्होंने कार्रवाई की है।

betul

अब्दुल नईम ने क्या कहा-

नईम ने बताया, मैंने 5 हजार स्क्वायर फीट में भवन बनाने के लिए आवेदन किया था। मुझे बताया गया कि पंचायत की एनओसी नहीं है, इसलिए भवन तोड़ा जाएगा। मैं इसके लिए जुर्माना देने को तैयार हूं, लेकिन मेरा निवेदन है कि भवन को न तोड़ा जाए।

जयस कार्यकर्ता ने क्या कहा-

रमेश उर्फ सोनू पांसे ने बताया कि वहां कोई धार्मिक गतिविधि नहीं हो रही थी। यह स्कूल सभी गांव वालों की सहमति से बन रहा था, ताकि बच्चों को पढ़ाई में सविधा मिल सके। ये जो भी हो रहा सब झूठी अफवाहों की वजह से हो रहा है और प्रशासन इन अफवाहों के आधार पर सरकारी कार्रवाई कर रहा है। जयश कार्यकर्ता का ये भी कहना है कि अगर ये कार्रवाई नहीं रोकी गई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

प्रशासन का पक्ष

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण में किसी प्रकार की मदद नहीं की जा सकती, और कानून के अनुसार कार्रवाई की गई।

ये खबरें भी पढ़ें....

छात्रा को पास कराने के नाम पर ब्लेकमेल, टीचर बोला-अकेले आना… मैं जो कहूंगा, करना पड़ेगा…

5 मंजिला झुकी इमारत को JDA ने गिराया, लिया बुलडोजर एक्शन, कार्रवाई देखने के लिए जुटी भीड़

दरगाह परिसर में चला बुलडोजर, एमपी की इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दावा खारिज, ये है पूरा मामला

रायपुर में गांजा तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई,15 मकान जमींदोज,60 लोग भेजे गए जेल

Betul News मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग बैतूल जयस बुलडोजर कार्रवाई सरकारी स्कूल मदरसा बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
Advertisment