छात्रा को पास कराने के नाम पर ब्लेकमेल, टीचर बोला-अकेले आना… मैं जो कहूंगा, करना पड़ेगा…

सिंगरौली के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के जियोलॉजी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शादीशुदा छात्रा से पेपर पास कराने के नाम पर दबाव डाला गया। आरोप है कि शिक्षक ने आपत्तिजनक तरीके से बातचीत की। शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
singrauli college blackmail scandal teacher allegations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • सिंगरौली के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में जियोलॉजी शिक्षक पर आरोप, छात्रा को पास कराने के नाम पर ब्लैकमेल।

  • शिक्षक ने छात्रा से कहा, अकेले आना, जो कहूंगा, करना पड़ेगा।

  • छात्रा के पति ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

  • आरोपी शिक्षक ने आरोपों को नकारते हुए कहा, कॉल में कोई आपत्तिजनक बात नहीं की।

  • कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

News In Detail

सिंगरौली के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, बैढ़न में एक गंभीर मामला सामने आया है। जियोलॉजी के एक अतिथि शिक्षक पर शादीशुदा छात्रा को पेपर पास कराने के नाम पर दबाव डालने का आरोप है। आरोप है कि उसने छात्रा से आपत्तिजनक तरीके से बातचीत की।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के पति ने शिकायत दर्ज कराई। छात्रा के पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने इस मामले को सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराया है।

जानें क्या हुआ था शनिवार रात?

छात्रा का जियोलॉजी विषय का एक पेपर छूट गया था। ऐसे में उसे परीक्षा पास करने के लिए एक साल इंतजार करना पड़ता। इसी कारण छात्रा ने कॉलेज के अतिथि शिक्षक से संपर्क किया।

आरोप है कि शनिवार, 10 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे, शिक्षक ने छात्रा को व्हाट्सएप कॉल किया। उसने छात्रा से कहा, रविवार को तुम्हारा पेपर करवा दूंगा... अकेले आना... जो मैं कहूंगा, वह करना पड़ेगा... यह बात किसी को मत बताना।

जानें छात्रा के पति शिकायत में क्या कहा?

पति का कहना है कि उनकी पत्नी ने तुरंत इस घटना की जानकारी दी। उनके पास उस कॉल के स्क्रीनशॉट भी हैं। शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वे चाहते थे कि मामले की शीघ्र जांच की जाए। उनका कहना था कि इस तरह के आरोपों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

आरोप निराधार बता रहा आरोपी

इस बीच, आरोपी अतिथि शिक्षक डॉ. शिवेश साकेत ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रा और उसके पति ने दबाव बनाने के लिए आरोप लगाए। उनका कहना था कि कल आना कहने का मतलब केवल कार्यदिवस पर, न कि रविवार को। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बातचीत नहीं की।

लिखित शिकायत नहीं मिली- कॉलेजप्रबंधन

कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्धिकी ने कहा कि संस्थान को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच की जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...

सिंगरौली न्यूज: रिलायंस सासन प्रोजेक्ट ऐश डैम विवाद, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

अडानी ग्रुप का सिंगरौली कोल माइन प्रोजेक्ट आया हाईकोर्ट की रडार में, स्वतः संज्ञान मामले के साथ होगी सुनवाई

सिंगरौली कटान विवाद: अडानी कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की गायब फाइल, कांग्रेस बनाएगी राष्ट्रीय मुद्दा

सिंगरौली में अडानी की कंपनी के लिए वन कटाई, जांच के लिए पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

सीएम हेल्पलाइन सिंगरौली न्यूज पीएम एक्सीलेंस कॉलेज
Advertisment