/sootr/media/media_files/2025/12/19/bharat-patni-2025-12-19-16-30-16.jpg)
Indore. भरतभाई बाबुभाई पाटनी ने शुक्रवार 19 दिसंबर को रेसीडेंसी में बैठक बुलाई। इसमें कलेक्टर शिवम वर्मा नहीं पहुंचे। न ही प्रशासन की ओर से कोई उपस्थित हुआ। इस पर पाटनी जमकर भड़के और सार्वजनिक तौर पर निंदा करते हुए प्रशासन के अधिकारियों को संवेदनहीन बताया। बता दें कि भरतभाई बाबुभाई पाटनी केंद्र सरकार के विमुक्त जाति, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य हैं।
मैं कड़े शब्दों में डीएम, अधिकारियों की निंदा करता हूं: पाटनी
पाटनी ने कहा कि इन समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इनकी पहचान के लिए डीएम को जो पावर दी गई है। मुझे दुख हुआ कि यहां के डीएम और इनकी टीम के कोई सदस्य भी यहां नहीं आए। मैं नाराजगी जता रहा हूं, जो साइनिंग अथारिटी है वह डीएम है, यदि वह नहीं आ सके तो इनके प्रतिनिधि यहां आना चाहिए थे। यह संवेदनहीनता है, मैं कड़े शब्दों में इनकी निंदा कर रहा हूं। मैं राज्य सरकार को भी कहूंगा कि ऐसे अधिकारियों को दंड दें। जातियों के प्रति संवेदनहीनता है। सभी को तालमेल बैठाकर काम करना होगा।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश IAS सर्विस मीट आज से शुरू, नहीं शामिल हुए आईएएस संतोष वर्मा
इधर पाटनी की बैठक देख चुनाव मीटिंग बदली
जब प्रशासन को पाटनी की नाराजगी की खबर मिली, तो रेसीडेंसी में होने वाली चुनावी समीक्षा बैठक को संभाग आयुक्त कार्यालय में शिफ्ट किया गया। पाटनी की मीटिंग खत्म होने के बाद वे चले गए। इसके बाद चुनाव आयोग के आईएएस पवन शर्मा ने रेसीडेंसी में बैठक की।
पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉19 दिसंबर को भरतभाई पाटनी ने रेसीडेंसी में बैठक बुलाई थी। कलेक्टर शिवम वर्मा और प्रशासन के अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे। 👉पाटनी ने कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनहीन बताया। पाटनी ने कहा कि समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बैठक बुलाई गई थी। अधिकारियों को इसमें शामिल होना चाहिए था। 👉पाटनी ने कहा कि डीएम को इन समाजों की पहचान के लिए पावर दी गई है। अगर डीएम बैठक में नहीं आ सके, तो उनका प्रतिनिधि होना चाहिए था। पाटनी ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर कड़ा ऐतराज जताया। 👉पाटनी ने राज्य सरकार से अपील की कि ऐसे अधिकारियों को दंडित किया जाए जो जातियों के प्रति संवेदनहीन हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया। |
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us