8 साल बाद फिर एमपी में लागू होगी भावांतर योजना, जैसीनगर का बदलेगा नाम, सीएम का ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की घोषणा की। यदि किसानों को सोयाबीन का सही मूल्य नहीं मिलता तो सरकार इस योजना के तहत घाटे की भरपाई करेगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhavantar-yojana-soyabean-farmers-madhya-pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में एक बार फिर भावांतर योजना (Bhavantar Yojana) लागू की जाएगी। यह खासतौर पर सोयाबीन (Soybean) की फसल से जुड़ी होगी। इस योजना के तहत किसानों को उनका सही मूल्य मिलेगा। यदि उनकी सोयाबीन का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम होता है, तो सरकार उनकी घाटे की भरपाई करेगी। इसके साथ ही सीएम ने जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिवनगर करने को कहा है।

सोयाबीन खरीदी में किसान को घाटा नहीं होने देंगे

सीएम मोहन यादव ने गुरुवार, 25 सितंबर को सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किया गया सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एमएसपी (MSP) राज्य भर में सुनिश्चित किया जाएगा। इससे किसानों को फायदा होगा।

सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान को घाटा नहीं होने दिया जाएगा। भावांतर योजना के तहत यदि सोयाबीन की फसल 5000 रुपए में बिकती है, तो सरकार किसान के खाते में 300 रुपए बोनस के रूप में डालेगी। यदि कहीं पर सोयाबीन एमएसपी से कम कीमत पर बिकेगी, तो सरकार अंतर की राशि देने के लिए तैयार है। बता दें की एमपी में यह योजना 8 साल बाद एक बार फिर लागू की जाएगी।

be indian-buy indian

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए

जैसीनगर का नाम बदला जाएगा

इसके अलावा, सीएम ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सागर जिले के जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिवनगर (Jay Shiv Nagar) किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इसे नगर परिषद (Municipal Council) बनाने का प्रस्ताव भी रखा।

किसानों को कराना होगा पंजीयन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पंजीकरण (Registration) कराना होगा। सरकार ने बताया कि किसान अपनी फसल को पहले की तरह मंडियों में बेचना जारी रखेंगे। यदि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसल बेचते हैं, तो सरकार इस अंतर को भरकर किसानों को लाभ पहुंचाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...बालाघाट से सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में डाली 337 करोड़ रुपए की बोनस राशि

फसल नुकसान का सर्वे कर रही सरकार

केंद्र और राज्य सरकार किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर हैं। सीएम ने कहा कि सोयाबीन की फसल पर यदि किसी भी प्रकार का प्राकृतिक या रोगजनित नुकसान हुआ है, तो संबंधित क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। नुकसान का सही मूल्यांकन करके किसानों को मुआवजा (Compensation) दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...10 जिलों के कलेक्टर बदलने की तैयारी में मोहन सरकार, ग्वालियर-भोपाल पर भी नजर!

लाड़ली बहनों को भाई दूज से मिलेगा 1500 रुपए

सीएम (CM Mohan Yadav) ने अपनी बातों में यह भी जोड़ा कि दीपावली के बाद भाई दूज (Bhai Dooj) के मौके पर लाड़ली बहना योजना की बहनों को 1500 रुपए की किस्त दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी इस कदम का विरोध करते हैं, लेकिन उनकी सरकार बहनों के लिए इस तरह की योजनाओं को लागू करती रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन ने किया स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ, द सूत्र भी चला रहा Be इंडियन-Buy इंडियन अभियान

कृषि और अन्य विभागों की प्रदर्शनी

जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पंचायत, महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सीएम ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम के बाद सागर के महाकवि सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

भावांतर योजना MSP सोयाबीन खरीदी सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री मोदी लाड़ली बहना योजना CM Mohan Yadav MP News मध्यप्रदेश
Advertisment