बीच सड़क पर पिट गए नेताजी, महिला ने चप्पलों से कर दी कुटाई

महिला ने आरोप लगाया था कि पंकज अतुलकर ने जमीन के सेटलमेंट के लिए पांच लाख रुपए मांगे थे। पंकज ने कहा कि महिला का परिवार भू-माफिया है और वे भोले-भाले लोगों की जमीन हड़पने का काम करते हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhitool-pankaj-atulkar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भीम सेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर की सरेआम पिटाई की घटना ने शहर में हलचल मच गई। महिला ने पंकज को चप्पल से मारा और उसे सड़क से एसपी ऑफिस तक घसीटते हुए ले गई। महिला ने आरोप लगाया कि पंकज ने जमीन के सेटलमेंट के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी, जबकि पंकज का दावा है कि महिला का परिवार भू-माफिया है। दोनों के बीच यह विवाद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी बढ़ा। पंकज अतुलकर पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं, जिसमें उन्होंने पूर्व CJI को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से शिकायतें सुनी हैं। दरअसल ये पूरा मामला बैतूल का जिले का बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...सरकारी हॉस्टल में 25 छात्राओं की पिटाई, हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज

क्या है पूरा मामला 

बैतूल शहर में शनिवार की शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी जब भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को एक महिला ने सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी। यह घटना कॉलेज चौक पर हुई, जहां पंकज सड़क पर फोन पर बात कर रहे थे। अचानक एक महिला अपने परिवार के साथ वहां पहुंची और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि महिला ने पंकज की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी और फिर उन्हें सड़क से खींचते हुए एसपी ऑफिस तक ले गई। इस दृश्य को देखकर वहां खड़े लोग हैरान रह गए।

ये खबर भी पढ़िए...वैलेंटाइन डे को प्रेमी जोड़ा पकड़ाया तो लड़के की होगी पिटाई, हिंदू धर्मसेना ने दी सख्त चेतावनी

दोनों पक्षों के आरोप और जवाब

महिला का आरोप था कि पंकज अतुलकर ने जमीन के सेटलमेंट के लिए उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी। दूसरी ओर, पंकज अतुलकर ने महिला के परिवार को भू-माफिया बताते हुए आरोप लगाया कि वे भोले-भाले लोगों की जमीन हड़पते हैं और उनके विरोध करने पर इस तरह का ड्रामा किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की पिटाई...गाल पर चांटे बरसाए,देखें वीडियो

पंकज अतुलकर का आरोप

पंकज अतुलकर ने जवाब देते हुए कहा कि महिला और उसका परिवार भू-माफिया के रूप में काम करते हैं। उनका दावा था कि उन्होंने इस प्रकार के माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद महिला और उसके परिवार ने इस घटना को अंजाम दिया। पंकज का कहना था कि महिला ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए सरेआम पिटाई की।

ये खबर भी पढ़िए...PWD इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, जानें क्यों भड़का युवती का गुस्सा

पंकज अतुलकर का पिछला विवाद

यह पहली बार नहीं है जब पंकज अतुलकर विवादों में घिरे हैं। इससे पहले पंकज ने पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद से ही पंकज फिर से सक्रिय हो गए थे।

 



भीम सेना प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर मध्य प्रदेश बैतूल न्यूज hindi news एमपी हिंदी न्यूज पिटाई