JABALPUR. मॉरल पुलिसिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमें नैतिक सिद्धांतों के आधार पर लोगों के निजी जीवन पर नियंत्रण रखा जाता है, यह अक्सर रूढ़िवादी और समकालीन धारणाओं से जुड़ी होती है। इसी मानसिकता में धर्म की रक्षा के तथाकथित ठेकेदारों ने जबलपुर में प्रेमी जोड़ों को खुली चेतावनी दे दी है कि यदि वह 14 फरवरी (Valentine Day) के दिन किसी सार्वजनिक जगह पर मिलते हुए नजर आते हैं तो लड़के की पिटाई तक की जा सकती है।
वैलेंटाइन डे वीक मनाए जाने का विरोध
जबलपुर में हिंदू धर्म सेना, मध्य प्रदेश के द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए वैलेंटाइन डे वीक के दौरान शहर में बढ़ती अश्लीलता और पश्चिमी संस्कृति (Western culture) के प्रचार प्रसार को रोकने की मांग की। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है, इनके द्वारा संस्कारधानी जबलपुर की छवि धूमल करने का प्रयास किया जाता है। संगठन के द्वारा पुलिस प्रशासन से इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
भंवरकुआं पुलिस से नाराज हिंदूवादी संगठन, लव जिहाद के आरोपी को छोड़ा
अश्लीलता और लव जिहाद पर होगी निगरानी
हिंदू धर्म सेना के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वीक के दौरान प्रेम के नाम पर चारों तरफ अश्लीलता और लव जिहाद जैसी कुप्रथा आम बात है, उन्होंने शहर में प्रतिष्ठित होटल, कैफे ,नर्मदा घाट विजयनगर स्थित जीरो डिग्री, शिक्षा के संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान के आसपास के कैफे में फैलाई जाने वाली अश्लीलता और पश्चिमी सभ्यता के प्रचार प्रसार पर निगरानी रखे जाने की बात कही।
सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने पर लगे रोक
हिंदू धर्म सेवा के सदस्यों ने बताया है कि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता चरम पर रहती है ऐसे में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित स्थान पर चौकसी बढ़ाने और इस प्रकार की कुप्रथा से फैलाई जाने वाली अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ता भी विभिन्न सार्वजनिक स्थान होटल, कैफे में नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार के हंगामा या स्थिति बनने पर तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे।
इंदौर में लव जिहाद के आरोप में युवक को पकड़ा, अलग-अलग नाम के मिले आईडी
वैलेंटाइन डे वीक के जरिए पनप रहा लव जिहाद
हिंदू धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर ने बताया है कि हिंदू धर्म सेना के द्वारा जबलपुर एसपी को वैलेंटाइन डे वीक मनाए जाने के नाम से जो अश्लीलता फैलाई जाती है उस पर रोक लगाकर एक्शन लिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन डे वीक में जो लव जिहाद पनपता है जिसमें स्कूलों, कॉलेज, होटल, कैफे नर्मदा के पवित्र घाटों जैसे कई सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की ग्रस्त बढ़ाकर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी है यदि प्रेमी युगल के द्वारा अश्लीलता फैलाई जाती है और लड़के के द्वारा यदि जबरन की अकड़ बताकर विरोध किया जाता है तो उसकी पिटाई होने की पूरी संभावना है।
इंदौर ED का एक्शन, महू के मटका सट्टा चलाने वाले लोकेश के साथी मनोज की संपत्ति की अटैच
संविधान में नहीं है कोई भी ऐसा प्रावधान मौजूद
तथाकथित धर्म के ठेकेदारों के द्वारा खुले आम सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले प्रेमी युगल के साथ मारपीट किए जाने संबंधी कोई भी प्रावधान संविधान में मौजूद नहीं और ना ही किसी कानून के अंतर्गत उनके मिलने पर रोक लगाने का कोई भी अधिकार मौजूद है। जबकि संविधान का अनुच्छेद 21 निजता के अधिकार की गारंटी देता है और अविवाहित जोड़ों सहित वयस्कों को निजी स्थानों पर ऐसी गतिविधियों में भाग लेने की स्वतंत्रता है। क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर प्रेमी युगल का किसी पार्क में बैठा होना अश्लीलता के दायरे में नहीं आता है।
जबलपुर सिविल लाइन थाने में देर रात लगे RSS और पुलिस मुरादाबाद के नारे