भंवरकुआं पुलिस से नाराज हिंदूवादी संगठन, लव जिहाद के आरोपी को छोड़ा

इंदौर में हिंदूवादी संगठनों लव जिहाद के आरोपी को पकड़कर भंवरकुआं पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया, जिससे संगठनों में आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore love jihad case

भंवरकुआं थाना, इंदौर। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में भंवरकुआं थाना पुलिस से हिंदूवादी संगठन नाराज है। एक दिन पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने एक लव जिहाद के आरोपी को पकड़कर अगली कार्रवाई के लिए सौंपा था, लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया। हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करेंगे। आरोप यह भी है कि पुलिस ने लेन-देन कर आरोपी को छोड़ दिया।

कैफे में पकड़ाया था आरोपी

बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा की सूचना पर बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गुरुवार को खंडवा रोड के कैफे गए थे। कार्यकर्ताओं ने वहां एक लव जिहादी को पकड़ा। वह लड़कियों से सोनू मारवाड़ी के नाम से मिलता था और सस्ते मोबाइल बिक्री के बहाने उनसे बात करता और मिलता था। जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तो उसने सही नाम सोहेल बताया।

सरकारी डेंटल कॉलेज में जैन के बाद गुप्ता और HC आदेश से डॉ. जैन फिर बनीं प्राचार्य

 indore love jihad case

मोबाइल में जांच की मिले कई लड़कियों के नंबर

लड़के का मोबाइल चेक करने पर कई लड़कियों के नंबर मिले हैं, हिंदूवादियों को पता चला कि लड़का जहां का स्थाई निवासी है वहां उस पर कई अपराध हैं। पूरे मामले के बाद थाने के अधिकारियों ने हिंदूवादी संगठन को उस पर उचित कार्रवाई करने के आश्वासन भी दिया। बस कुछ देर बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का थाने से जाना हुआ तो अगले दिन पता चला कि एक-दो घंटे बाद उस लड़के को थाने से छोड़ दिया गया है।

indore love jihad case
हिंदूवादी संगठन में गुस्सा। Photograph: (the sootr)

 

चिंटू, अंतर दयाल की लड़ाई में BJP नगराध्यक्ष पर टीनू जैन की घोषणा अटकी

वरिष्ठ अधिकारियों को बताया

आरोपी को छोड़ने की खबर लगते ही हिंदूवादियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। इन्होंने कहा कि हिंदू समाज के कई लोगों को कई बार ऐसे ही शांतिभंग करने जैसे आरोप लगाकर बिठाकर 151 जैसी कार्रवाई हो जाती है, तो क्यों इतना बड़ा मामला जिस पर नाम छुपा लव जिहाद जैसा आरोप किया था, लड़की के साथ बैठा था उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। विश्व हिंदू परिषद समरसता संयोजक तन्नू शर्मा, हिंदू जागरण मंच के केदार पाटीदार, सुमित हार्डिया के साथ ही मंजीत सिंह, चेतन राठौड़, रितेश राठौड़ व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व सांसद ने लगाए धान खरीदी में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग

IFS सर्विस मीट : CM मोहन बोले-टाइगर के साथ अब चाहिए किंग कोबरा

मध्य प्रदेश Love-Jihad Indore News भंवरकुआं थाना इंदौर पुलिस हिंदूवादी संगठन इंदौर न्यूज एमपी न्यूज इंदौर में लव जिहाद