इंदौर में भंवरकुआं थाना पुलिस से हिंदूवादी संगठन नाराज है। एक दिन पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने एक लव जिहाद के आरोपी को पकड़कर अगली कार्रवाई के लिए सौंपा था, लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया। हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करेंगे। आरोप यह भी है कि पुलिस ने लेन-देन कर आरोपी को छोड़ दिया।
कैफे में पकड़ाया था आरोपी
बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा की सूचना पर बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गुरुवार को खंडवा रोड के कैफे गए थे। कार्यकर्ताओं ने वहां एक लव जिहादी को पकड़ा। वह लड़कियों से सोनू मारवाड़ी के नाम से मिलता था और सस्ते मोबाइल बिक्री के बहाने उनसे बात करता और मिलता था। जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तो उसने सही नाम सोहेल बताया।
सरकारी डेंटल कॉलेज में जैन के बाद गुप्ता और HC आदेश से डॉ. जैन फिर बनीं प्राचार्य
मोबाइल में जांच की मिले कई लड़कियों के नंबर
लड़के का मोबाइल चेक करने पर कई लड़कियों के नंबर मिले हैं, हिंदूवादियों को पता चला कि लड़का जहां का स्थाई निवासी है वहां उस पर कई अपराध हैं। पूरे मामले के बाद थाने के अधिकारियों ने हिंदूवादी संगठन को उस पर उचित कार्रवाई करने के आश्वासन भी दिया। बस कुछ देर बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का थाने से जाना हुआ तो अगले दिन पता चला कि एक-दो घंटे बाद उस लड़के को थाने से छोड़ दिया गया है।
चिंटू, अंतर दयाल की लड़ाई में BJP नगराध्यक्ष पर टीनू जैन की घोषणा अटकी
वरिष्ठ अधिकारियों को बताया
आरोपी को छोड़ने की खबर लगते ही हिंदूवादियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। इन्होंने कहा कि हिंदू समाज के कई लोगों को कई बार ऐसे ही शांतिभंग करने जैसे आरोप लगाकर बिठाकर 151 जैसी कार्रवाई हो जाती है, तो क्यों इतना बड़ा मामला जिस पर नाम छुपा लव जिहाद जैसा आरोप किया था, लड़की के साथ बैठा था उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। विश्व हिंदू परिषद समरसता संयोजक तन्नू शर्मा, हिंदू जागरण मंच के केदार पाटीदार, सुमित हार्डिया के साथ ही मंजीत सिंह, चेतन राठौड़, रितेश राठौड़ व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व सांसद ने लगाए धान खरीदी में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग
IFS सर्विस मीट : CM मोहन बोले-टाइगर के साथ अब चाहिए किंग कोबरा