/sootr/media/media_files/2025/01/10/Y2xukBEOO41Cj6GBpUYb.jpg)
IFS Service Meet 2025 Photograph: (the sootr)
BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित आईएफएस सर्विस मीट (IFS Service Meet 2025) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने रातापानी टाइगर रिजर्व की स्थापना से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की और प्रदेश के वन क्षेत्र में हुई वृद्धि के लिए वन विभाग की सराहना की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की भी तारीफ की।
रातापानी की चुनौतियों पर बोले सीएम मोहन
आईएफएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रातापानी टाइगर रिजर्व घोषित करने में आई चुनौतियों पर अपनी बातें रखीं। सीएम ने कहा कि कागज के खिलौनों को सांप बताकर डराया जा रहा था, लेकिन अब टाइगर के साथ किंग कोबरा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भोपाल देश की ऐसी राजधानी है, जहां दिन में लोग और रात में बाघ घूमते हैं। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए ' प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
आज नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, CM ने बताया कब करेंगे ट्रांसफर
सीएम ने की वन विभाग की तारीफ
वन अधिकारियों को संबोधित करते सीएम मोहन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अनुभव साझा होते हैं, जिससे कार्यों में सुधार होता है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में वन क्षेत्र में 1063 वर्गमीटर बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर सीएम ने वन विभाग की तारीफ की। साथ ही सीएम ने निर्देश दिए कि पर्यटन से जुड़े संभावित क्षेत्रों की जानकारी सरकार तक पहुंचाई जाए।
वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2025
आज पं. खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय सभागृह, भोपाल में आयोजित वानिकी सम्मेलन एवं IFS मीट 2025 का शुभारंभ कर अपने विचार साझा किये।
वनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन के उद्देश्य से प्रारम्भ यह उत्कृष्ट प्रयास निश्चित ही… pic.twitter.com/zfHtFdbSHV
पूर्व सांसद ने लगाए धान खरीदी में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग
वन रक्षा में होती हैं हमले की घटनाएं
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने वनों की सुरक्षा को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश का एक-तिहाई भाग वनों से आच्छादित है। जंगल की सुरक्षा में अब तक 62 वन अफसर और कर्मचारी अपनी जान दे चुके हैं। हर साल वन सुरक्षा में लगे 30 अधिकारियों पर हमले की घटनाएं होती हैं।
MP-नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड में हुआ करार, इंदौर दुग्ध संघ की कैविएट
पौधा देकर सीएम मोहन का स्वागत
दो दिनों तक चलने वाले आईएफएस सर्विस मीट कार्यक्रम में पहले दिन उद्घाटन और कल्चरल प्रोग्राम हुआ। सर्विस मीट में पौधा देकर सीएम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में IFS अधिकारी और उनके परिवार के लोग अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। इस इस कार्यक्रम में विभाग की योजनाओं को लेकर जानकारी दी जाएगी। बता दें आईएफएस सर्विस मीट के आयोजन को लेकर पिछले साल तीन बार डेट चेंज की गई थी। आखिर में इसे स्थगित कर दिया गया था। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
खुशखबरी...MP को मिलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, अभी चल रहा ट्रायल