सरकारी डेंटल कॉलेज में जैन के बाद गुप्ता और HC आदेश से डॉ. जैन फिर बनीं प्राचार्य

इंदौर के सरकारी डेंटल कॉलेज में डॉ. संध्या जैन को हटाकर डॉ. अलका गुप्ता को प्राचार्य नियुक्त किया गया था, लेकिन डॉ. जैन ने हाईकोर्ट में पहुंत गईं। हाईकोर्ट ने शासन के आदेश को रोकते हुए डॉ. जैन को फिर से प्राचार्य पद सौंप दिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore dental college principal chair dispute sandhya jain alka gupta high court

हाईकोर्ट के आदेश से डॉ. जैन फिर प्राचार्य बनीं। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. एमजीएम मेडिकल कॉलेज (Government Dental College) में डीन की कुर्सी के चले किस्से के बाद अब सरकारी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य की कुर्सी का किस्सा भी चर्चा में हैं। दो दिन पहले प्राचार्य पद से डॉ. संध्या जैन (Dr. Sandhya Jain) को हटाकर मध्य प्रदेश शासन ने डॉ. अलका गुप्ता (Dr. Alka Gupta) को प्राचार्य पद सौंप दिया। लेकिन डॉ. जैन तत्काल हाईकोर्ट गईं और फिर कुर्सी डॉ. जैन को दी गई।

हाईकोर्ट में यह रखा गया पक्ष

हाईकोर्ट में डॉ. जैन ने यह पक्ष रखा कि वह पीएससी से चयनित है और सबसे सीनियर प्रोफेसर है। ऐसे में सीनियरटी के अनुसार वह प्राचार्य पद के योग्य है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद शासन के आदेश को रोकते हुए डॉ. जैन को फिर से प्राचार्य पद का जिम्मा दिया। हालांकि कुर्सी बचाने के लिए डॉ. गुप्ता ने कैविएट भी दायर की थी, लेकिन इससे बात नहीं बनी।

चिंटू, अंतर दयाल की लड़ाई में BJP नगराध्यक्ष पर टीनू जैन की घोषणा अटकी

नेमप्लेट दूसरी देख भड़कीं डॉ. जैन

वहीं जब हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. जैन फिर से कॉलेज में अपने कक्ष में पद लेने पहुंचीं तो वहां डॉ. गुप्ता की नेमप्लेट देखकर चौंक गई और कर्मचारियों को फटकार लगाई और पूछा कि यह नेमप्लेट किसने हटाई। हालांकि किसी के पास इसका जवाब नहीं था। साथ ही ऑफिस का ताला भी लगा था, फिर उन्होंने इसकी चाबी बुलवाई। डॉ. जैन, पूर्व प्राचार्य डॉ. देशराज जैन की पत्नी हैं, जिनके रिटायर होने के बाद करीब डेढ़ साल पहले सीनियरटी के आधार पर डॉ. संध्या जैन को प्राचार्य पद दिया गया था।

पूर्व सांसद ने लगाए धान खरीदी में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने चुप्पी साधने वालों को कहा कायर

MP के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 552 ई-बसें

इंदौर हाईकोर्ट Indore News डॉ. अलका गुप्ता डेंटल कॉलेज इंदौर principal Dr. Sandhya Jain प्राचार्य डॉ. संध्या जैन indore dental college मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज
Advertisment