विधानसभा में प्रश्न लगते ही भोज विश्वविद्यालय में 'भर बरसात' लगी आग !

यशोदा विहार कालोनी, कोलार रोड स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। हादसे में पुस्तकालय की कुछ पुस्तकें, पर्दे व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
Bhoj Open University

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. यशोदा विहार कालोनी,कोलार रोड स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। हादसे में पुस्तकालय की कुछ पुस्तकें,पर्दे व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। आधा दर्जन से अधिक अवैध नियुक्तियों को लेकर विश्वविद्यालय पहले ही विवादों में रहा है। विधानसभा के मानसून सेशन में यह मामला एक बार फिर गर्माने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें.. धोखे की डिग्री! ‘बी’ ग्रेड बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी की पीएचडी फैक्ट्री का नया खुलासा

आग लगते ही अमला हुआ रफूचक्कर

चूना भट्टी,भोपाल  पुलिस के अनुसार,आगजनी शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक वि​श्वविद्यालय का अमला  घटना स्थल वाले कक्ष में ताला डालकर जा चुका था।अन्य कोई जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर नहीं मिले। इसके चलते पुलिस को मौका मुआयना टालना पड़ा। 

बहरहाल,प्राथमिक सूचना में बताया गया कि आग से पुस्तकालय की कुछ पुस्तकों व खिड़कियों में लगे पर्दे जले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में विवि के रजिस्ट्रार डॉ.सुशील मंंडेरिया ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। वहीं, प्रभारी सहायक रजिस्ट्रार नितिन सांगले से विवि प्रशासन का पक्ष जानने कई बार प्रयास किए गए,लेकिन उन्होंने फोन कॉल्स रिसीव नहीं किए।

यह भी पढ़ें.. विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों के 310 पद खाली, जल्द होगी नियुक्ति

अवैध नियुक्तियों का मामला गर्माने के आसार

भोज यूनिवर्सिटी में कालांतर में हुई अवैध नियुक्तियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मप्र विधानसभा के​ पिछले सत्र में ही उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया था। यहां तक कि पूर्व में हुई जांच में आरोप सही पाए जाने पर सरकार ने नियुक्तियां रद्द कर दी थी,लेकिन विवि प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता से इन्हें जारी रखा। 'द सूत्र'ने भी अवैध नियुक्तियों के मामलों को बीते माह प्रमुखता से उठाया था। 

यह भी पढ़ें.. MP News: शिक्षा के नाम पर खिलवाड़, भोज मुक्त विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों की भरमार !

इसी माह शुरू हो रहे विधानसभा के पावस सत्र में यह मामला एक बार फिर गर्माने के आसार हैं। बताया जाता है कि अवैध नियुक्तियों व मंत्री के आश्वासन पर हुई जांच को लेकर विधायकों की ओर से एक बार फिर सवाल लगाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें.. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को सोशल मीडिया पर चुप रहने का आदेश

उच्च शिक्षा विभाग ने जवाब तलब किया 

हायर एज्यूकेशन  विभाग ने हाल ही में विवि प्रशासन को पत्र लिखकर सदन से जुड़े  सवालों के जवाब तलब किए हैं,लेकिन इसी बीच भर बरसात के मौसम में ​विवि परिसर में लगी आग ने पुलिस  को भी हैरत में डाल दिया है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

MP News मध्यप्रदेश MP भोपाल मप्र भोज भोज यूनिवर्सिटी