राजधानी में हत्या-अपहरण के मामलों में बड़ा इजाफा, ओवरऑल अपराध घटे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2023 की तुलना में 2024 में अपराधों में 3% की कमी आई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2023 में 14 हजार 351 गंभीर अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा घटकर 13 हजार 988 हो गया है और 363 गंभीर अपराध कम हुए हैं।  प

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
bhopal crime rate
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2023 की तुलना में 2024 में अपराधों में 3% की कमी आई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2023 में 14 हजार 351 गंभीर अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा घटकर 13 हजार 988 हो गया है और 363 गंभीर अपराध कम हुए हैं। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से महंत को जान से मारने धमकी, FIR दर्ज

महिलाओं की हत्या के मामलों में बढ़ोतरी

महिलाओं की हत्या के मामले 57% बढ़े हैं और दहेज हत्या के मामलों में भी रिकॉर्ड 86% का इजाफा हुआ है। हत्या के मामलों में 3% और अपहरण के मामलों में भी 16% की बढ़त दर्ज की गई है। यह आंकड़े काफी चिंताजनक हैं।

जीतू पटवारी बोले- हो सकती है सौरभ शर्मा की हत्या, सुरक्षा देने की मांग

पुलिस कमिश्नर का बयान

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि कुल मिलाकर अपराधों में कमी आई है, लेकिन कुछ अपराध ऐसे हैं जो कम नहीं हुए हैं। इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इन्हें रोकने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

मां से करता था नफरत, घरवालों के सोते ही बेटे ने मौत के नींद सुला दिया

मादक पदार्थों की तस्करी में दो गुना बढ़त

मादक पदार्थों (Narcotics) की तस्करी के मामले 50% बढ़े हैं। NDPS एक्ट के तहत 167 कार्रवाई की गई हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 111 थी।

जुआरियों के खिलाफ SP के आदेश पर कांग्रेस का ट्वीट- सरकार का दिवाली ऑफर

जुआ और सट्टे के मामलों में कमी

जुआ एक्ट के तहत 2023 में 493 कार्रवाई हुई थी, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 365 हो गई। सट्टा एक्ट के तहत 2023 में 463 और 2024 में 263 कार्रवाइयां हुईं।

sankalp 2025

कॉपीराइट उल्लंघन में 200% का इजाफा

कॉपीराइट एक्ट के तहत इस साल 6 कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में सिर्फ 2 मामले थे। इस साल विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का एक मामला भी सामने आया, जबकि पिछले साल एक भी मामला नहीं था। वहीं, क्राइम ब्रांच ने इस साल 228 मामले दर्ज किए, जिनमें कुल 371 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। NDPS एक्ट के तहत 51 मामलों में 95 आरोपी पकड़े गए।

2023 और 2024 में इतने क्राइम हुए-

अपराध20232024बढ़त/कमी
हत्या (Murder)313616% बढ़त
अपहरण (Kidnapping)59268916% बढ़त
हत्या का प्रयास765034% कमी
डकैती (Robbery)02100% बढ़त
चेन लूट (Chain Snatching)7443% कमी
अन्य लूट (Other Robbery)553536% कमी
लूट का प्रयास (Robbery Attempt)10100% बढ़त
सादा चोरी (Simple Theft)60949119% कमी
वाहन चोरी (Vehicle Theft)154616265% बढ़त
फिरौती के लिए अपहरण (Kidnapping for Ransom)5420% कमी
बलात्कार (Rape)3122994% कमी
बलवा (Rioting)261831% कमी
कुल अपराध (Total Crimes)14,35113,9883% कमी

2023 और 2024 में महिला के खिलाफ अपराध-

अपराध20232024बढ़त/कमी
हत्या (Murder)71157% बढ़त
हत्या का प्रयास8538% कमी
दहेज हत्या (Dowry Death)7386% कमी
अपहरण (Kidnapping)37646022% बढ़त
शीलभंग (Molestation)45337118% कमी
साधारण चोट (Minor Injury)1236944% कमी
गंभीर चोट (Grievous Injury)6433% कमी
अन्य लूट (Other Robbery)5980% बढ़त
चेन लूट (Chain Snatching)6183% कमी
सामूहिक बलात्कार (Gang Rape)20100% कमी
धारा 306 (Suicide)181517% कमी
498 - प्रताड़ना (Harassment for Dowry)57548915% कमी
दहेज एक्ट (Dowry Act)22386% कमी
गाली-गलौज (Abuse)1111123211% बढ़त
अन्य मामले (Other Cases)1562222% कमी
कुल अपराध (Total Crimes)318531013% कमी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश MP News भोपाल न्यूज Bhopal crime news महिला अपराधों में एमपी कॉपीराइट एक्ट bhopal crime जुआ मध्य प्रदेश समाचार