90 डिग्री ब्रिज पर नया मोड़! PWD मंत्री का बड़ा बयान, ब्रिज को बताया सही, सस्पेंड किए गए थे 8 अफसर

भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र के 90 डिग्री पुल को लेकर PWD मंत्री राकेश सिंह ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने ब्रिज को सही बताया और इसपर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-ashbag-rob-pwd-minister-rakesh-singh-big-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में स्थित 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर चल रहे विवाद के बीच PWD मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार (11 सितंबर) को बड़ा बयान दिया है। मंत्री राकेश सिंह ने पुल को पूरी तरह से सही बताया। उन्होंने कहा कि इस पुल में कोई तकनीकी समस्या नहीं है। जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि इस पुल को लेकर कोई खामी नहीं थी, लेकिन इसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया। इसके कारण यह विवाद पैदा हुआ।

ब्रिज का कोण 114 डिग्री है, न कि 90 डिग्री

लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने स्पष्ट किया कि भोपाल का यह पुल जिसे 90 डिग्री का बताया जा रहा था, दरअसल 114 डिग्री का है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके निर्माण में कोई भी तकनीकी गलती नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुल के निर्माण में जो कुछ समस्याएं आईं, वे विभाग के अंदर आपसी तालमेल की कमी के कारण थीं, न कि किसी प्रकार की निर्माण संबंधी गलती के कारण।

ये खबर भी पढ़िए...पीडब्ल्युडी ने सुधारी ऐशबाग आरओबी की डिजाइन, अब 90 डिग्री एंगल खत्म

ठेकेदारों को मेडल मिलना चाहिए - हाईकोर्ट

इस विवाद में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भी बुधवार को सुनवाई के दौरान एक अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि जब ठेकेदार ने PWD के निर्देशों के अनुसार काम किया, तो उस पर कार्रवाई क्यों की गई? मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने यह स्पष्ट किया कि ठेकेदारों को सजा नहीं, बल्कि उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट की यह टिप्पणी तब आई, जब मैनिट (MNNIT) की रिपोर्ट पेश की गई। इसमें पुल का निर्माण निर्देशों के अनुसार ही किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...ऐशबाग आरओबी मामले में सीएम मोहन यादव का एक्शन, 7 इंजीनियर्स निलंबित, एक रिटायर्ड SE की होगी जांच

ऐशबाग आरओबी भोपाल की खबर पर एक नजर

  • PWD मंत्री राकेश सिंह ने ऐशबाग क्षेत्र के 90 डिग्री के पुल को सही बताया और कहा कि इसमें कोई तकनीकी समस्या नहीं है।

  • मंत्री ने स्पष्ट किया कि पुल का कोण 90 डिग्री नहीं, बल्कि 114 डिग्री है और इसके निर्माण में कोई गलती नहीं हुई।

  • मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि ठेकेदारों को सजा नहीं, बल्कि सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने PWD के निर्देशों के अनुसार काम किया।

  • मैनिट की रिपोर्ट में पुल के कोण में मामूली अंतर की पुष्टि की गई, जिसे कोई गंभीर समस्या नहीं माना गया।

  • आठ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था, क्योंकि उन पर पुल निर्माण में अनियमितताएँ करने का आरोप था।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज। ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार की शिकायत EOW को, 6 अफसरों और ठेकेदार पर FIR की मांग

जानें मैनिट की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

मैनिट की जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि PWD ने ठेकेदार को जो जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग दी थी, उसमें पुल का कोण 119 डिग्री दर्शाया गया था। जांच में पुल का कोण 118 डिग्री से थोड़ा अधिक पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामूली अंतर को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं है। यह दोनों माप लगभग समान ही हैं।

सरकार ने अदालत से समय मांगा

मध्यप्रदेश सरकार के वकील ने हाईकोर्ट से समय मांगते हुए कहा कि रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने के बाद ही वे अदालत में अपना जवाब दाखिल करेंगे। हाईकोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 23 सितंबर निर्धारित की है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज विवाद, MANIT की जांच रिपोर्ट से ठेकेदार को राहत, PWD की ड्राइंग के आधार पर ही ठेकेदार ने बनाया ब्रिज

सस्पेंड किए गए थे आठ अफसर

यह मामला तब सुर्खियों में आया था, जब पुल निर्माण में कथित खामियों के चलते आठ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इन अधिकारियों में शानुल सक्सेना, शबाना रज्जाक, संजय खांडे, उमाशंकर मिश्रा, रवि शुक्ला, जीपी वर्मा, जावेद शकील और एमपी सिंह शामिल हैं। इन अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने बिना रेलवे की सहमति के पुल के निर्माण में अनियमितताएँ की थीं। 90 डिग्री ब्रिज घोटाला

90 डिग्री ब्रिज घोटाला भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज ऐशबाग आरओबी भोपाल मंत्री राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मध्यप्रदेश MP News भोपाल न्यूज
Advertisment