भोपाल के बड़ा तालाब में हर दिन जा रहा है इतने लीटर गंदा पानी, जानकर रह जाएंगे हैरान, अगली सुनवाई में कलेक्टर तलब

मध्य प्रदेश के भोपाल का बड़ा तालाब पिछले पांच साल से गंदगी और अतिक्रमण से जूझ रहा है। इसमें हर रोज गंदी पानी लगातार जा रहा है। जिससे गंदगी का खतरा लगातार बना हुआ है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
bada talab bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब पिछले पांच साल से गंदगी और अतिक्रमण का सामना कर रहा है। हर रोज तालाब में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से ज्यादा गंदा पानी जा रहा है। नगर निगम और प्रशासन अभी तक इस समस्या का सही हल नहीं निकाल पाया है। इसके चलते हर रोज लाखों लीटर गंदा पानी लगातार बड़ा तालाब में जा रहा है। इससे तालाब में गंदगी का खतरा बढ़ गया है।

इस पूरे मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्त कदम उठाते हुए भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को अगली सुनवाई में खुद आकर जवाब देने का आदेश दिया है।

2021 में दायर हुई थी याचिका

यह मामला 2021 में पर्यावरण कार्यकर्ता आर्या श्रीवास्तव की ओर से दायर की गई याचिका से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ा तालाब 3201 हेक्टेयर में फैला है, जो रामसर साइट और भोज वेटलैंड के रूप में जाना जाता है। इसमें नगर निगम बिना शुद्ध किए हुए गंदा पानी डाल रहा है।

be indian-buy indian
Photograph: (the sootr)

ये भी पढ़िए...रीवा में तीन तलाब चोरी, ग्रामीणों ने जो कदम उठाया वह आपको कर देगा हैरान

बड़ा तालाब में गंदगी वाली खबर पर एक नजर 

  • बड़ा तालाब पिछले पांच साल से गंदगी और अतिक्रमण का सामना कर रहा है, और हर रोज़ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से ज्यादा गंदा पानी तालाब में जा रहा है।

  • पर्यावरण कार्यकर्ता आर्या श्रीवास्तव ने 2021 में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि नगर निगम बिना शुद्ध किए हुए गंदे पानी को रामसर साइट और भोज वेटलैंड में डाल रहा है।

  • झील के किनारे तेजी से अतिक्रमण हो रहा है, जो इसके अस्तित्व के लिए खतरे की वजह बन गया है। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला।

  • एनजीटी की रिपोर्ट में यह बताया गया कि भोपाल में हर रोज 130 मिलियन लीटर गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के तालाब में जा रहा है, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता अपर्याप्त है।

  • 16 सितंबर की सुनवाई में एनजीटी के न्यायिक सदस्य और विशेषज्ञ सदस्य ने नाराजगी जताई और राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदन निपटाने का आदेश दिया।

ये भी पढ़े...भोपाल न्यूज: चंदोला लेक को बचाने फिर 8000 मकानों पर बुल्डोजर एक्शन, भोपाल में बड़ा तालाब के हाल भी बेहाल

झील के किनारे तेजी से अतिक्रमण जारी

झील के किनारे तेजी से अतिक्रमण हो रहा है, जो उसके अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है। यह मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक गया था। जहां आदेश भी दिए गए, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस हल नहीं निकला। तीन साल में कई सुनवाई हो चुकी हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं आया।

ये भी पढ़िए...भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे का मामला, हाईकोर्ट में सीलबंद टेस्टिंग रिपोर्ट पेश

130 मिलियन लीटर गंदा पानी हर दिन बड़ा तलाब में 

एनजीटी में पेश की गई रिपोर्ट में यह बताया गया कि भोपाल में रोजाना करीब 130 मिलियन लीटर (एमएलडी) गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के सीधे तालाब में जा रहा है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बहुत कम है। 

ये भी पढ़िए...भोपाल गैस त्रासदी: 40 साल बाद भी लंबित मुकदमे, हाईकोर्ट ने कहा-अब और देरी बर्दाश्त नहीं

16 सितंबर को हुई सुनवाई में न्यायिक सदस्य जस्टिस श्यो कुमार सिंह और विशेषज्ञ सदस्य सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार आदेश देने के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही गंदा पानी रुक सका। राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदन निपटाने का निर्देश दिया है। 

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज गंदा पानी भोपाल का बड़ा तालाब बड़ा तालाब नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण
Advertisment