सेंट्रल जेल में मुस्लिम कैदियों को झटका, कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने लिखा DG को पत्र

भोपाल सेंट्रल जेल में इस बार ईद पर कैदियों को खुली मुलाकात का मौका नहीं मिलेगा। जेल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस बार खुली मुलाकात बंद रखी गई है, जबकि सामान्य मुलाकात जारी रहेगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-central-jail-eid
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल सेंट्रल जेल में इस बार मुस्लिम कैदियों को ईद के अवसर पर अपने परिजनों से खुली मुलाकात का मौका नहीं मिलेगा। जेल प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए बताया कि इस बार खुली मुलाकात संभव नहीं होगी क्योंकि जेल परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेगी।

जेल में है मुलाकात की परंपरा

सेंट्रल जेल में वर्तमान में 3500 से अधिक कैदी बंद हैं, और इस बार के फैसले से कई कैदी और उनके परिवारों में नाराजगी देखने को मिल रही है। हर साल ईद, राखी, दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान जेल में खुली मुलाकात की परंपरा रही है, जिससे कैदी और उनके परिजन एक-दूसरे से मिलकर त्योहार का आनंद लेते थे। इस बार निर्माण कार्य के कारण यह परंपरा नहीं निभाई जा सकेगी, जिससे कई परिवारों में निराशा है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर नगर निगम MIC मेंबर मनीष मामा के खिलाफ हुए अधिकारी, निगमायुक्त को लिखा पत्र

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने कहा, "जेल में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण इस बार ईद पर खुली मुलाकात संभव नहीं होगी। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेगी।"

कांग्रेस विधायक ने किया विरोध

इस फैसले के खिलाफ भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 40-45 वर्षों से त्योहारों पर खुली मुलाकात की परंपरा रही है और इस दौरान कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने इसे मुस्लिम परिवारों के साथ-साथ अन्य समुदाय के परिवारों के लिए भी महत्वपूर्ण बताया। विधायक ने जेल डीजी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़िए... विधायक राजेंद्र कुमार को मिली धमकी, साधु बोले- ‘दौड़ाकर-दौड़ाकर पीटूंगा, जानवर जैसा बना दूंगा’

सोशल मीडिया पर गुस्सा

सामाजिक मीडिया पर इस फैसले को लेकर गुस्सा बढ़ रहा है, जहां कुछ लोग जेल प्रबंधन के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, "सूचना: ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी, लेकिन सामान्य मुलाकात दी जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए... जूस विक्रेता के पैन कार्ड से 7.79 करोड़ रुपए का कारोबार, आयकर नोटिस देख चौंका

जेल प्रबंधन का निर्णय

यह पहली बार है जब जेल प्रशासन ने निर्माण कार्य का हवाला देकर त्योहारों पर खुली मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया है। इस निर्णय ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। अब सभी की नजरें डीजीपी के जवाब और इस मामले में आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

ये खबर भी पढ़िए... भावना सिंह हत्याकांडः पार्टी में तेज आवाज में गाने बजाने से रोकने पर मारी थी गोली

 

 

सेंट्रल जेल भोपाल जेल विधायक आरिफ मसूद MP News एमपी हिंदी न्यूज ईद