/sootr/media/media_files/2025/09/20/bhopal-couple-fight-dog-cat-street-2025-09-20-23-57-54.jpg)
घरेलू हिंसा और दहेज के मामलों के बाद अब पालतू जानवरों को लेकर तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश भोपाल के एक दंपती के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया कि वे तलाक की ओर बढ़ने लगे।
पत्नी ने अपनी बिल्ली को लेकर आरोप लगाए कि पति ने उसके पालतू जानवरों को ठीक से संभाला नहीं। पति का कहना था कि शादी के समय ही यह तय हुआ था कि पत्नी अपने सभी पालतू जानवर नहीं लाएगी। यह विवाद दोनों के रिश्ते को गंभीर रूप से प्रभावित कर चुका है, और अब वे तलाक के लिए वकीलों से संपर्क कर रहे हैं।
दंपती का विवाद
बीते साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे इस दंपती के बीच पालतू जानवरों को लेकर अनबन का सिलसिला शुरू हुआ। पत्नी ने अपनी घरेलू बिल्ली को मायके से लेकर आई, जबकि पति के पास कुत्ता और मछलियां थीं। शुरुआत में दोनों ने इस मुद्दे पर समझौता किया, लेकिन समय के साथ यह मुद्दा गंभीर रूप से उभरकर सामने आया। पत्नी का आरोप है कि पति ने अपने कुत्तों और मछलियों को कंट्रोल में नहीं रखा और ये उसकी बिल्ली पर अटैक करते रहते हैं।
पति का तर्क
पत्नी की शिकायतों का जवाब देते हुए पति ने कहा कि शादी से पहले ही यह तय किया गया था कि पत्नी अपने सारे पालतू जानवर नहीं ला सकती, क्योंकि घर में जगह की कमी थी और सभी जानवरों की देखभाल करना भी संभव नहीं था। पति के मुताबिक, वह वर्क फ्रॉम होम करते हैं, लेकिन फिर भी वे सभी जानवरों पर नज़र नहीं रख सकते। पति का कहना है कि पत्नी की बिल्ली उनकी मछलियों के आसपास घूमें तो उनके कुत्तों को असुरक्षा महसूस होती है, जिससे जानवरों के बीच झगड़े होते हैं।
पत्नी का बढ़ता हुआ गुस्सा
पत्नी ने इस मामले को बढ़ाते हुए कहा कि उसका मानना है कि पालतू जानवर उनके बच्चों जैसे होते हैं और उनका एक-दूसरे से मेलजोल में समय लगेगा। लेकिन, उसका आरोप है कि पति ने उसकी बिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया और बाकी पालतू जानवरों को घर में लाने से मना किया। इस स्थिति में वह परेशान हो गई और दोनों के बीच तलाक की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ये भी पढ़ें...क्या खत्म होगी रावण दहन की परंपरा? एमपी में ब्राह्मण समाज कर रहा है विरोध
पहले भी हो चुके हैं ऐसे विवाद
यह पहली बार नहीं है जब पालतू जानवरों को लेकर तलाक की स्थिति सामने आई है। भोपाल के अभिनेता अरुणोदय सिंह का तलाक भी पालतू डॉग्स के कारण हुआ था। इसके अलावा, दो साल पहले भोपाल में एक और घटना हुई थी जब पालतू तोते से प्यार के कारण पति ने पत्नी से तलाक लिया। इन मामलों ने पालतू जानवरों के महत्व को बढ़ा दिया है, लेकिन साथ ही यह भी दिखाया है कि कभी-कभी यह रिश्तों में दरार भी डाल सकते हैं।