भोपाल में घर खरीदने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड की कई आवासीय परियोजनाओं की बुकिंग जल्द

MP हाउसिंग बोर्ड भोपाल में 9 नई आवासीय परियोजनाएं लॉन्च कर रहा है। अयोध्या नगर, दामखेड़ा और खजूरीकलां में सैकड़ों डुप्लेक्स और फ्लैट्स बनेंगे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
bhopal-housing-board-new-projects-2026-launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • एमपी हाउसिंग बोर्ड भोपाल के कई इलाकों में 9 नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी में है।
  • अयोध्या नगर क्षेत्र में सबसे बड़ा विस्तार होगा, जहां डुप्लेक्स और ट्रिप्लेक्स समेत 750 से अधिक घर बनाए जाएंगे।
  • दामखेड़ा और नरेला शंकरी की करीब 268 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ रुपए की लागत से 5 बड़े प्रोजेक्ट्स विकसित होंगे।
  • अवधपुरी-खजूरीकलां फेज-3 में बोर्ड द्वारा लगभग 67 करोड़ रुपए की लागत से 160 नए फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा।
  • आवासीय सुविधाओं के साथ अयोध्या नगर में 17 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा।

News In Detail

Bhopal News.नए साल की शुरुआत भोपालवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है। राजधानी में अपने सपनों का घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए बड़ा मौका सामने है। बता दें, मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड भोपाल में 9 नई आवासीय परियोजनाएं लॉन्च करने की तैयारी में है।

इन योजनाओं के तहत शहर के कई इलाकों में आधुनिक सुविधाओं से लैस सैकड़ों आवास का निर्माण किया जाएगा। इनमें अयोध्या नगर क्षेत्र सबसे प्रमुख रहेगा। यहां डुप्लेक्स, ट्रिप्लेक्स और प्लॉट समेत 750 से अधिक घर विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इससे आम लोगों को किफायती और बेहतर आवास का ऑप्शन मिलगा। 

अयोध्या नगर में आवासीय विस्तार की बड़ी तैयारी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या नगर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के पास दामखेड़ा में 140.88 एकड़ और नरेला शंकरी में 128 एकड़ भूमि उपलब्ध है। जहां अलग-अलग आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी। सभी परियोजनाओं के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त हो चुके हैं।

साथ ही टीएनसीपी से मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा अयोध्या नगर में 17 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित करने की भी योजना है।

जल्द शुरू की जाएगी टेंडर प्रक्रिया

अयोध्या एक्सटेंशन के सुरम्य परिसर फेज-3 में हाउसिंग बोर्ड 63 एचआईजी डुप्लेक्स मकानों का नया प्रोजेक्ट प्रस्तावित कर रहा है। इससे पहले चरण में 48 डुप्लेक्स बनकर तैयार हो चुके हैं। जबकि दूसरे चरण में 250 फ्लैट्स का निर्माण कार्य अभी जारी है और बुकिंग भी चल रही है।

तीसरे चरण में बनने वाले 63 नए डुप्लेक्स पर करीब 56 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दमखेड़ा और नरेला शंकरी में 5 बड़े प्रोजेक्ट्स

बात करें, दामखेड़ा और नरेला शंकरी की जमीन की तो वहां पर हाउसिंग बोर्ड 5 बड़े नए आवासीय प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रहा है। इन योजनाओं के तहत डुप्लेक्स, ट्रिप्लेक्स और प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सभी परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 250 करोड़ रुपए से अधिक है। मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

खजूरी फेज 3 में बनेंगे कई नए फ्लैट

अवधपुरी-खजूरीकलां फेज-3 में हाउसिंग बोर्ड में करीब 160 फ्लैट्स का नया आवासीय प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है। पहले चरण में 145 प्लॉट्स की बिक्री पूरी हो चुकी है। 

जबकि दूसरे चरण में 147 डुप्लेक्स और ट्रिप्लेक्स मकानों का निर्माण करीब 90% पूरा हो गया है और बुकिंग जारी है। तीसरे चरण में प्रस्तावित फ्लैट्स प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 67 करोड़ रुपए होगी, जिसकी प्लानिंग आर्किटेक्ट द्वारा की जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें....

हाउसिंग बोर्ड में टेंडर मैनेजमेंट का खेल उजागर, इंजीनियर-ठेकेदार गठजोड़ पर गिरी गाज

टैलेंट हंट से पहले ही एमपी कांग्रेस का प्रोग्राम हंट! अंदरूनी खींचतान उजागर

सिवनी में मेस का ठेका दिलाने के नाम पर ठगे पांच करोड़, पैसा शेयर मार्केट में कर दिया बर्बाद

धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ब्लैकमेल केस में नया मोड़, महिला ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप

Bhopal News भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड एमपी हाउसिंग बोर्ड अयोध्या नगर
Advertisment