भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। युवक ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बाद घर लौटकर कमरा बंद किया और आत्महत्या कर ली। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
/sootr/media/post_attachments/32effe0b-2f4.jpg)
परिवार ने देर रात शव देखा
अभिषेक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का मानसिक तनाव भी बढ़ा हुआ था। कुछ देर बाद, घर के लोग जब उसकी तलाश करने गए, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। जब दरवाजा खोला गया, तो अभिषेक का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का ऐलान- लाल किले पर होगा विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन
ये खबर भी पढ़िए...संविधान की सुरक्षा जरूरी, संघ की अगली नजर ईसाइयों की भूमि पर: राहुल गांधी का आरोप
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
अशोका गार्डन पुलिस के एएसआई पन्ना साहू के मुताबिक, युवक ने आत्महत्या करने से पहले किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...MP हाईकोर्ट ने कहा- जमीन अधिग्रहण केस में दोबारा हो सुनवाई, जिला जज के खिलाफ जांच के निर्देश
पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था युवक
पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय अभिषेक गौतम नगर इलाके में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था। वह प्राइवेट काम करता था और उसकी पत्नी से करीब चार साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा हो जाता था। बीते शुक्रवार को भी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अभिषेक ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया। कुछ समय बाद, वह वापस घर आया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये खबर भी पढ़िए...पुलिस मुख्यालय भोपाल ने किया 22 निरीक्षकों का तबादला, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट