पुलिस मुख्यालय भोपाल ने किया 22 निरीक्षकों का तबादला, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट
भोपाल पुलिस मुख्यालय ने 22 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला किया है। खंडवा से दो अफसर सीहोर और रतलाम भेजे गए हैं। इनकी जगह खंडवा में किसी की नई पदस्थापना नहीं की गई है।
BHOPAL. मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) ने 5 अप्रैल 2025, शनिवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रदेश के 22 निरीक्षकों (Inspectors) और कार्यवाहक निरीक्षकों (In-Charge Inspectors) के तबादले किए हैं। इसके अतिरिक्त एक उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव का भी स्वेच्छा से किए गए आवेदन के आधार पर तबादला किया गया है।
इस तबादले की सूची में कई जिलों से अधिकारियों को हटाकर नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है। ट्रांसफर आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों के नाम कॉलम नंबर (5) में अंकित हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव ने लिया स्वैच्छिक तबादला
इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव का तबादला टीकमगढ़ से भिंड किया गया है। यह ट्रांसफर बलराम सिंह यादव के स्वयं के आवेदन पर मंजूर किया गया है और आदेश में उल्लेख है कि वह अगले आदेश तक भिंड जिले में पदस्थ रहेंगे।
तबादला आदेशों के साथ स्पष्ट किया गया है कि संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक, स्थानांतरण आदेशों की त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अधिकारी नई पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजी जाए।