पुलिस मुख्यालय भोपाल ने किया 22 निरीक्षकों का तबादला, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल पुलिस मुख्यालय ने 22 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला किया है। खंडवा से दो अफसर सीहोर और रतलाम भेजे गए हैं। इनकी जगह खंडवा में किसी की नई पदस्थापना नहीं की गई है।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
mp-police-transfer-news

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) ने 5 अप्रैल 2025, शनिवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत  प्रदेश के 22 निरीक्षकों (Inspectors) और कार्यवाहक निरीक्षकों (In-Charge Inspectors) के तबादले किए हैं। इसके अतिरिक्त एक उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव का भी स्वेच्छा से किए गए आवेदन के आधार पर तबादला किया गया है।

मध्‍य प्रदेश

इस तबादले की सूची में कई जिलों से अधिकारियों को हटाकर नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है। ट्रांसफर आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों के नाम कॉलम नंबर (5) में अंकित हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

तबादला सूची: निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षक

क्रम नाम पदनाम वर्तमान पदस्थापन नवीन पदस्थापन
01 शिवशंकर यादव निरीक्षक जिला सिंगरौली जिला नीमच
02 गोपाल सिंह शिखरवार कार्यवाहक निरीक्षक जिला रायपुर जिला शिवपुरी
03 मांगे लाल सोनी निरीक्षक जिला भोपाल जिला बुरहानपुर
04 गोपाल सिंह सोरेन कार्यवाहक निरीक्षक आज्ञा प्राप्त, भोपाल जिला भोपाल (नारसी)
05 सुरेश उपाध्याय कार्यवाहक निरीक्षक जिला शिवपुरी जिला सिंगरौली
06 सूरज सेन निरीक्षक जिला उज्जैन जिला मंदसौर
07 हीरालाल पाटिल निरीक्षक जिला उज्जैन जिला देवास
08 अनिल कटारा कार्यवाहक निरीक्षक जिला उज्जैन जिला देवास
09 राजेन्द्र सिंह गुर्जर कार्यवाहक निरीक्षक जिला उज्जैन जिला आगर-मालवा
10 गजेन्द्र पालीवाल कार्यवाहक निरीक्षक पीटीएस उज्जैन जिला उज्जैन
11 गगन यादव कार्यवाहक निरीक्षक जिला आगर-मालवा जिला उज्जैन
12 लक्ष्मण सिंह देवड़ा कार्यवाहक निरीक्षक जिला आगर-मालवा जिला उज्जैन
13 प्रद्युम्न सिंह राठौर कार्यवाहक निरीक्षक जिला उज्जैन जिला आगर-मालवा
14 अमर सिंह सिकरवार निरीक्षक जिला गुना जिला ग्वालियर
15 विकास खिंची कार्यवाहक निरीक्षक जिला खंडवा (नर्मदानगर) जिला सीहोर
16 मुकेश कुमार मेहर कार्यवाहक निरीक्षक जिला भोपाल (नारसी) जिला बुरहानपुर
17 विजय परमार कार्यवाहक निरीक्षक जिला सागर जिला भोपाल
18 रमेश चौधरी कार्यवाहक निरीक्षक जिला जबलपुर जिला धार
19 अशोक कुमार राठौर निरीक्षक आज्ञा प्राप्त, भोपाल जिला बड़वानी
20 प्रकाश चंद्र झाकू निरीक्षक जिला रीवा जिला सागर
21 विमल राठौड़ निरीक्षक जिला बुरहानपुर जिला इंदौर (महू)
22 प्रेमप्रकाश सिंह राजावत कार्यवाहक निरीक्षक जिला भिंड जिला अशोकनगर

ये भी पढ़ें... Ex CS वीरा राणा के पति संजय राणा और Ex CS एवी सिंह की जमीन वन क्षेत्र से बाहर, डेढ़ लाख की पीढ़ियां खप रही

ये भी पढ़ें... वित्तीय संकट से उबारने MP के इस बैंक की सरकार ने की मदद, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव ने लिया स्वैच्छिक तबादला

इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव का तबादला टीकमगढ़ से भिंड किया गया है। यह ट्रांसफर बलराम सिंह यादव के स्वयं के आवेदन पर मंजूर किया गया है और आदेश में उल्लेख है कि वह अगले आदेश तक भिंड जिले में पदस्थ रहेंगे।

ये भी पढ़ें... इंदौर के DAVV में दो पेपर एक साथ, पहले पेपर में दे दी दूसरे पेपर की एग्जाम शीट

तत्काल प्रभाव से अमल में आएंगे आदेश 

तबादला आदेशों के साथ स्पष्ट किया गया है कि संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक, स्थानांतरण आदेशों की त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अधिकारी नई पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजी जाए।

ये भी पढ़ें... एमपी के IAS अफसरों की संपत्ति इतनी कि सैलरी से ज्यादा उनसे कमा रहे, सबकी रुचि जमीन

transfer list MP Police mp news hindi पुलिस इंस्पेक्टर एमपी पुलिस ट्रांसफर ट्रांसफर एमपी न्यूज हिंदी एमपी न्यूज