/sootr/media/media_files/2025/04/05/UWYDwxMjTBOs9K1sHcsW.jpg)
मध्य प्रदेश में वित्तीय अनियमितताओं और गबन के कारण कई सहकारी बैंक वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। जिनमें कई बैंकों की बंद स्थिति बन गई है। इसी बीच आर्थिक तंगी के कारण शिवपुरी जिला सहकारी बैंक के बंद होने का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में मध्य सरकार ने बैंक को बचाने की पहल की है। सरकार ने शिवपुरी जिला सहकारी बैंक को आर्थिक संकट से उबारने के लिए राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय को किसानों के वित्तीय समावेशन और क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस मदद से बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे किसानों और अन्य खातेदारों को राहत मिलेगी।
शिवपुरी सहकारी बैंक पर आया था वित्तीय संकट
दरअसल, शिवपुरी जिला सहकारी बैंक को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था। बैंक में कर्मचारियों द्वारा किए गए गबन के कारण इसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। इस स्थिति ने बैंक के खातेदारों और क्षेत्र के किसानों के बीच चिंता का माहौल बना दिया था। खासकर, कृषि संबंधित आवश्यकताओं जैसे खाद, बीज और अन्य सामान की आपूर्ति के लिए बैंक पर निर्भर किसान बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें...
दिव्यांग अभ्यर्थी ने पटवारी की नौकरी के लिए 25 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, अब मिला इंसाफ
सिंधिया ने की थी आर्थिक मदद की मांग
इस संकट को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। उन्होंने इस संदर्भ में राज्य सरकार को पत्र लिखा और शिवपुरी सहकारी बैंक के लिए 50 करोड़ रुपए की अंशपूंजी सहायता की मांग की थी।
शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए सीएम मोहन यादव को पत्र लिखे गए पत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को लगाते हुए जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना की शेष राशि 14.46 करोड़ और सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की थी।
50 करोड़ की सहायता से शिवपुरी बैंक को नया जीवन
इसके बाद, मध्य प्रदेश सरकार ने शिवपुरी सहकारी बैंक को अंशपूंजी सहायता के रूप में 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की। इस सहायता से बैंक की स्थिति सुदृढ़ होगी और खातेदारों को अपनी जमा राशि मिल सकेगी। इसके अलावा, क्षेत्र के किसानों को भी बैंक के माध्यम से लेनदेन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
सशक्त किसान, समृद्ध मध्य प्रदेश!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 5, 2025
माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का आभार, जिन्होंने मेरे अनुरोध पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, शिवपुरी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने हेतु बैंक को राज्य प्रशासन द्वारा ₹50 करोड़ की अंशपूंजी सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है।… pic.twitter.com/LgloOBgqpR
ये खबर भी पढ़ें...
BRTS इंदौर पर 692 करोड़ रुपए से बनेंगे नौ फ्लाईओवर, पलासिया पर 1.4 किमी लंबा होगा
सिंधिया ने सीएम मोहन को दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पोस्ट के माध्यम से सरकार के निर्णय के बारे में जानकारी दी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से किसानों को वित्तीय समावेशन में मदद मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह घोषणा दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर की गई, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ मध्य प्रदेश सरकार ने शिवपुरी सहकारी बैंक के लिए 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की।
✅ यह सहायता बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए दी गई है।
✅ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बैंक की मदद के लिए अपील की थी।
✅ इस मदद से किसानों और खातेदारों को राहत मिलेगी, बैंक में लेनदेन की प्रक्रिया बहाल होगी।
✅ सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7 अप्रैल से, श्रेष्ठ रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी और खेल स्पर्धाओं के परिणाम घोषित
जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी, लोगों ने जूते पहनकर प्राचीन मूर्तियों पर बैठ बनाई रील
शिवपुरी न्यूज | Shivpuri News