BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को प्रशासन ने दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। भोपाल के खेजड़ा बरामद इलाके में गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रशासन ने पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल तोड़ी।
यह जमीन सरकारी थी, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही, 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली सरकारी भूमि से भी अवैध कब्जा हटाया गया।
बिना अनुमति बना ली कॉलोनियां
एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, खेजड़ा बरामद में 3.46 एकड़ शासकीय भूमि में से 0.40 एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल बनाई गई थी। इसके बाद, कॉलोनी बनाने वाले राहुल पाल और रोहित मीणा ने 2.81 एकड़ निजी भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया था।
उन्होंने श्री श्याम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की थी। प्रशासन ने इस इलाके से भी कब्जा हटाया और पक्की सड़क को तोड़ दिया। इस भूमि की कीमत 10.50 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें...
शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- आदिवासियों के आशियाने तोड़ने वाले अफसरों पर करेंगे कार्रवाई
बिना टीचर-बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर मोहन सरकार का तगड़ा एक्शन, 42 कॉलेजों की मान्यता रद्द
मध्य प्रदेश में तीन जातियों को मिल सकता है OBC का दर्जा, जानें कौन-कौन हैं शामिल
MP Weather Alert: बरगी डैम के 9 गेट खुले, नर्मदा उफान पर, 34 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
मुस्कान सिटी में भी चला प्रशासन का बुलडोजर
इसके अलावा, प्रशासन ने मुस्कान सिटी पर भी कार्रवाई की। खेजड़ा बरामद में खसरा क्रमांक 279/3/1 पर 1 एकड़ निजी भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनी बनाई जा रही थी।
इस कॉलोनी के प्रबंधक सचिन ठाकुर ने यहां छोटे-छोटे प्लॉट काटकर अवैध कॉलोनी विकसित की थी। प्रशासन ने यहां भी सड़क और प्लॉट मार्किंग को तोड़ दिया। इस भूमि का शासकीय मूल्य 2 करोड़ 56 लाख रुपए आंका गया है।
5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर
1. भोपाल के खेजड़ा बरामद में जिला प्रशासन ने दो अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की।
2. प्रशासन ने 14 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाया और पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल तोड़ी।
3. खेजड़ा बरामद में अवैध कॉलोनी बनाने वाले राहुल पाल और रोहित मीणा पर कार्रवाई की गई।
4. मुस्कान सिटी पर भी प्रशासन ने सड़क और प्लॉट मार्किंग तोड़ी, जहां अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी।
5. इस कार्रवाई के जरिए सरकारी संपत्ति की रक्षा की गई और अवैध निर्माणों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
MP News | MP | भोपाल में अवैध कॉलोनियां | भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई