पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी के ठिकानों पर IT का छापा, संपत्ति के दस्तावेज बरामद

भोपाल में आयकर विभाग ने पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। मामले में जांच चल रही है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
bhopal income tax raid on saurabh agrawal tax evasion
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में आयकर विभाग ने पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। सौरभ अग्रवाल का कई बड़े आईएएस और आईपीएस अफसरों से गठजोड़ सामने आया है। उनके गोल्डन सिटी निवास और चूनाभट्टी स्थित अल्फा कम्युनिकेशन व परफेक्ट सॉल्यूशंस पर जांच जारी है। आयकर विभाग को संदेह है कि यह आय से अधिक संपत्ति का मामला हो सकता है।

सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर IT की रेड

भोपाल में आयकर विभाग ने सोमवार को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी व्यवसायी सौरभ अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आयकर अधिकारियों को शक है कि सौरभ अग्रवाल ने बड़े स्तर पर कर चोरी की है। उनके गोल्डन सिटी स्थित निवास, चूनाभट्टी के कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए। इस दौरान कई अहम दस्तावेज, नकदी और संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें..

भोपाल में 6 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग क्रैक, कांग्रेस की शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित

टैक्स चोरी की जांच जारी

सौरभ अग्रवाल के यहां आयकर विभाग के अफसरों की टीम ने दबिश दी है। सौरभ के चूनाभट्टी इलाके में अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन और अन्य ठिकानों पर जांच में करोड़ों रुपए की कर चोरी की संभावना जताई जा रही है। जांच टीम सौरभ के कर्मचारियों से भी दस्तावेजों की पड़ताल के लिए पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें..

MP के इस गांव में बढ़ रही कुंवारों की संख्या, जानें चौंकाने वाली वजह

दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

आयकर विभाग की जांच में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियों और हेर-फेर की गई रकम का पता चला है। अधिकारियों को अल्फा कम्युनिकेशन और परफेक्ट सॉल्यूशंस के नाम से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। जांच में करोड़ों रुपए की कर चोरी की संभावना जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि सौरभ अग्रवाल कई बड़े अधिकारियों की अघोषित आय का उपयोग अपने व्यवसाय में कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें..

इंदौर के 9 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों पर लगी हर काम में देरी पर 250 रुपए की पेनाल्टी

अफसरों और नेताओं से मजबूत कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ अग्रवाल के कई बड़े नेताओं और अफसरों से करीबी संबंध हैं। आयकर विभाग को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो बताते हैं कि वह इन अधिकारियों के लिए वित्तीय हेराफेरी में शामिल था। जांच टीम अभी इन दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें..

MP के इस जिले में मिले अजीबोगरीब पत्थर, चुंबक चिपकने से मचा हड़कंप, गहराया रहस्य

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश आयकर विभाग कई ठिकानों पर IT का छापा टैक्स चोरी आईएएस वीरा राणा कारोबारी सौरभ अग्रवाल