10 से ज्यादा देशों में फैले LSD तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, भोपाल में 12वीं का छात्र गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में ड्रग तस्करी की इस कहानी ने पुलिस को भी चौंका दिया, क्योंकि इसका मास्टरमाइंड 19 साल का छात्र है। उसने ड्रग मंगाने के लिए बहुत शातिराना तरीका अपनाया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
LSD
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP की राजधानी भोपाल में खतरनाक ड्रग की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के जरिए मंगवाए जा रहे LSD ड्रग की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके पीछे कोई माफिया नहीं, बल्कि 12वीं क्लास का एक 19 साल का छात्र है। पुलिस को दिल्ली से इस तस्करी के इनपुट मिले थे। दरअसल NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने बड़े ड्रग तस्करी सिंडिकेट का खुलासा किया है। 10 से ज्यादा देशों में इनका नेटवर्क था इस मामले में अबतक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 

पोस्ट से पहुंचा नशे का सामान

दरअसल भोपाल की क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में एक युवक केरल से LSD मंगवा रहा है। पुलिस को पोस्ट ऑफिस में एक संदिग्ध पार्सल की जानकारी भी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने चांदबड़ रोड स्थित सिकंदरी सराय पोस्ट ऑफिस पर निगरानी शुरू की।

जैसे ही करन शर्मा नाम का युवक पार्सल लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा। पार्सल खोलते ही उसमें 1.96 ग्राम LSD ड्रग मिली। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कीमत 50 हजार रुपए है। पूछताछ में पता चला युवक महज 19 साल का है और 12वीं क्लास का छात्र है।

टेलीग्राम पर होती थी डील

पुलिस को पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह DAUNT LINK नाम की वेबसाइट से नशे का सामान मंगाता था। Telegram पर डील करता था और फिर डाक (Courier) के जरिए LSD की खेप मंगवाता था। आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने पूरा तरीका YouTube पर देखा था।

वहीं से उसने ड्रग ऑर्डर करने और उसे पार्सल में मंगाने की तरकीब सीखी। यह उसकी तीसरी खेप (third order) थी। इससे पहले दो बार भी वह इसी प्रक्रिया से ड्रग मंगवा चुका है। अब पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें...राजस्थान के जयपुर में छत्तीसगढ़ ईडी टीम की रेड, महादेव बेटिंग एप से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई

पुलिस टेलीग्राम चैनलों पर भी रख रही नजर

भोपाल में यह पहली बार है जब LSD जैसे ड्रग का मामला पकड़ में आया है। इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। अब पुलिस की नजर शहर में Telegram और डार्क वेबसाइट्स (dark websites) के जरिए हो रही नशा तस्करी पर है।  

यह भी पढ़ें...योग की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा, हाई-प्रोफाइल योगगुरु NDPS एक्ट में गिरफ्तार

क्या है LSD

LSD (Lysergic Acid Diethylamide) एक खतरनाक हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग (Hallucinogenic drug) है। इसका नशा करने वाले व्यक्ति को चीजें वैसी नहीं दिखतीं जैसी होती हैं। इसका असर 20 से 90 मिनट में शुरू हो जाता है और 12 घंटे तक रह सकता है। यह पेपर टैब, लिक्विड ड्रॉप या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है।

ड्रग का असर इंसान की भावनाओं (emotions), संवेदनाओं (senses) और समय की समझ (time perception) को पूरी तरह बिगाड़ देता है। इसके सेवन से शरीर को भारी नुकसान होता है, साथ ही व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है। 

यह भी पढ़ें..राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा के भाई विपिन का आरोप, ड्रग्स लेते हैं सोनम और राज, सभी का नार्को टेस्ट कराएं

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Telegram Scam | भोपाल ड्रग्स नेटवर्क | भोपाल ड्रग्स केस | भोपाल ड्रग्स रैकेट | MP News

MP News मध्य प्रदेश YouTube LSD भोपाल ड्रग्स केस भोपाल ड्रग्स रैकेट भोपाल ड्रग्स नेटवर्क Telegram Scam