MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में बने महिलाओं के अश्लील वीडियो, हुआ भंडाफोड़

भोपाल के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर में महिलाओं की निजता से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
medi scan mri centre hidden camers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर में महिलाओं की निजता से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने चेंजिंग रूम के छत पर छिपे मोबाइल फोन को देखा।

चेंजिंग रूम में रिकॉर्डिंग

जहांगीराबाद निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे इस MRI सेंटर पर पहुंचे थे। जब पत्नी चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करने गई तो उन्होंने छत पर एक मोबाइल फोन देखा। इसके बाद उन्होंने पति को बुलाया, तब पता चला कि मोबाइल में 27 मिनट से वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी और फोन चेक करने पर कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो फुटेज भी मिले।

UPSC की तैयारी कर रही छात्रा के कमरे और बाथरूम में लगाए गए कैमरे, ऐसे खुला राज

विरोध करने पर मारपीट का आरोप

जब महिला और उनके पति ने इस घटना का विरोध किया, तो सेंटर के स्टाफ ने पति के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों नजदीकी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेंजिंग रूम को सील कर दिया है।

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिला हिडन कैमरा, लड़कियों के सैकड़ों अश्लील वीडियो लीक

सेंटर के कर्मचारी पर शक

पुलिस ने सेंटर में काम करने वाले 22 वर्षीय कर्मचारी विशाल ठाकुर को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि इन वीडियो को कहीं शेयर किया गया है या सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।

कॉफी शॉप के लेडीज वॉशरूम में लगा था हिडन कैमरा, चेक किया तो मिली दो घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग

तीन महीने पहले रखा गया था कर्मचारी

सेंटर के संचालक डॉ. राजीव मल्होत्रा ने पुलिस को जानकारी दी कि विशाल ठाकुर को तीन महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था। अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा ने बताया कि मोबाइल को फॉल्स सीलिंग (कंक्रीट की छत के नीचे वाली छत) के बीच छिपाया गया था।

sankalp 2025

कैमरे की रिकॉर्डिंग से उजागर की सगे बाप की करतूत, सात साल से बेटी से रेप कर रहा था वहशी

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये वीडियो किसके साथ साझा किए गए और इसका उद्देश्य क्या था। सेंटर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और मामले को लेकर जांच जारी है।

महिलाएं बरतें सावधानी

किसी भी जगह के चेंजिंग रूम या बाथरूम को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह उस पूरे एरिया की जांच कर लें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो इसकी जानकारी जरूर पुलिस को दें। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर MP News भोपाल न्यूज Hidden Camera मध्य प्रदेश समाचार