BHOPAL. भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) ने हाल ही में अपनी दवा सूची को अपडेट किया है, जिसके तहत गैस पीड़ितों को खांसी का सिरप और दर्द का ट्यूब नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल का कहना है कि इन दवाओं के स्थान पर बेहतर विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं। मरीजों ने इस बदलाव पर असंतोष व्यक्त किया है जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दवाओं की जगह नई दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
गैस पीड़ितों को नहीं मिल रहा खांसी का सिरप
दरअसल, भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में हाल ही में दवाओं की सूची में बदलाव किया गया है, जिसके कारण गैस पीड़ितों को अब खांसी का सिरप और दर्द की दवा नहीं दी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, दवाओं के फॉर्मूले को नए नियमों के तहत अपडेट किया गया है और इन दवाओं की जगह बेहतर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हालांकि, इसके कारण कई मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर खांसी और दर्द से पीड़ित मरीजों को।
ये खबर भी पढ़ें..
इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भोपाल में गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं बरामद
मरीज हो रहे परेशान
गिन्नौरी यूनिट में इलाज करवाने आई एक मरीज ने बताया कि उन्हें खांसी की दवा नहीं दी जा रही है। इसके अलावा, दर्द की दवा के लिए भी कोई और विकल्प नहीं दिया गया। मरीजों का कहना है कि दवाओं में कमी के कारण उनकी हालत बिगड़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
MP में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, मरीज दिनेश से मुलाकात कर CM मोहन ने की बड़ी घोषणा
एसिडिटी की दवा समेत अन्य दवाओं की कमी
अस्पताल के दवा यूनिट में एसिडिटी की दवा की कमी आई थी। मरीजों को यह दवा करीब 10 दिनों तक नहीं मिली थी। 6 फरवरी को दवा यूनिट में यह दवा पहुंची, जिससे मरीजों को राहत मिली। इससे पहले, भोपाल स्मारक अस्पताल में सेरोफ्लो इनहेलर की भी कमी हो गई थी, जो अस्थमा के मरीजों के लिए जरूरी दवा है। यह दवा करीब 2 महीने तक उपलब्ध नहीं हो पाई थी, और बीएमएचआरसी की 8 यूनिट्स में से 6 में इसकी शॉर्टेज थी।
ये खबर भी पढ़ें..
भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ, CM मोहन बोले- थानों को दिया जाएगा अवॉर्ड
सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध
BMHRC की निदेशक मनीषा श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पताल की दवा सूची को नए नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है और सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि खांसी और अन्य बीमारियों के लिए आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं और मरीजों को प्रदान की जा रही हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे दवाओं की उपलब्धता को लेकर सतर्क हैं और मरीजों को जल्द से जल्द सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, दवाओं के फॉर्मूले में बदलाव के बाद मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें..
भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई शुरू, पुलिस ने आवाजाही रोकी, कांग्रेस नेता नजरबंद