/sootr/media/media_files/2025/05/01/CgyZR478iiEcNHsEPcX7.jpg)
भोपाल के एक निजी कॉलेज से जुड़े लव जिहाद और गैंगरेप केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जांच में सामने आया है कि गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज सिर्फ ब्लैकमेलिंग ही नहीं कर रहा था, बल्कि वह पीड़ित छात्राओं के बनाए गए आपत्तिजनक वीडियोज को एक पॉर्न साइट पर बेचने की तैयारी में था। पुलिस को फरहान के मोबाइल से एक पॉर्न साइट का लिंक और इससे जुड़ी गतिविधियों के सबूत मिले हैं।
मोबाइल से मिला पॉर्न साइट लिंक ये दोनों थे साथ
जांच में खुलासा हुआ कि फरहान अली के मोबाइल में पॉर्न साइट पर वीडियो अपलोड करने का लिंक मौजूद था। यही नहीं, इस गंदे खेल में उसके दो साथी अबरार और नबील भी बराबर के साझेदार थे। दोनों के लैपटॉप में भी कई छात्राओं के वीडियो सेव पाए गए हैं। फरहान की गिरफ्तारी के बाद से अबरार और नबील फरार हैं।
पांचवीं पीड़िता ने खोला राज
मंगलवार को मामले में पांचवीं पीड़िता सामने आई। बागसेवनिया थाने पहुंचकर उसने आपबीती बताई और आरोपी फरहान व उसके साथियों पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए। इस पर थाने में शून्य एफआईआर दर्ज कर केस को संबंधित थाने को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अब सभी पीड़िताओं की काउंसलिंग करवा रही है।
होटल और क्लब बने थे शोषण के अड्डे
जांच में खुलासा हुआ है कि नगर निगम की प्रॉपर्टी पर बने क्लब 90 होटल में छात्राओं का शोषण किया जाता था। इस होटल को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां गांजा की डिलीवरी और केबिन में अवैध गतिविधियों के सबूत मिले हैं। होटल के मालिक पर अब एफआईआर की तैयारी की जा रही है।
डांस क्लब से मिला 30 हिंदू लड़कियों का रिकॉर्ड
गिरफ्तार फरहान और उसके साथी डांस एकेडमी संचालक साहिल के क्लब से 30 से अधिक हिंदू लड़कियों का पंजीकरण मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कई युवतियों के साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उनके वीडियो बनाए गए। आरोपी साहिल इन वीडियो की मदद से लड़कियों को नाइट क्लब, हाई-प्रोफाइल होटल्स और पार्टियों में भेजता था।
मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
भोपाल कांड की भयावहता को देखते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग (MPHRC) ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजते हुए 3 सप्ताह में विस्तृत जवाब मांगा है। यह केस अब राजस्थान के अजमेर गैंगरेप कांड जैसी ही भयावहता की ओर इशारा कर रहा है।
यह भी पढ़ें...भोपाल लव जिहाद: हिंदू लड़कियों को फंसाने का अड्डा बना रेस्टोरेंट, पुलिस ने जड़ा ताला
गैंग का नेटवर्क और भी बड़ा
आरोपी पहले लड़कियों से दोस्ती करते, फिर शारीरिक संबंध बनाकर उनका वीडियो बना लेते। यही नहीं, उन्हें ब्लैकमेल कर उनकी सहेलियों तक पहुंचते। फरहान अली को 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद उसके तीन और साथियों को पकड़ा गया है। अभी दो और आरोपी फरार हैं।
यह भी पढ़ें...एमपी समेत देशभर में एटीएम से लेकर रेलवे टिकट के लिए 1 मई से बदल गए ये नियम
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Love-Jihad | Bhopal Love Jihad Case | मध्यप्रदेश में लव जिहाद | Bhopal | MP News | मध्य प्रदेश
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us