/sootr/media/media_files/2025/04/21/CypM3m7mnTgBn9pRk2zR.jpeg)
The sootr
MP News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार देर सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। एक सवारी वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुलिया से टकराकर सूखी खाई में जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ पटना से इंदौर आ रहे थे। यह वाहन जबलपुर से भोपाल जाने वाले मार्ग पर था और रायसेन जिले के बम्होरी ढाबे के पास पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गया। पुलिया से टकराने के बाद वाहन खाई में गिर गया। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौत हो गई। घायलों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें : MP Road Accident : दो बाइक की भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौत
भोपाल-जबलपुर हाइवे पर हादसा
/sootr/media/media_files/2025/04/21/a0JjZzbsRzvrw1dqprpZ.jpg)
एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया, हादसे का शिकार भोपाल जबलपुर हाइवे के बम्होरी गाव में हुआ सुबह 6 से 7 के बीच हादसा ड्राइवर को आया नींद झोंका ओर तूफान गाड़ी 10 फिट गहरी खाई में गिरी इस हादसे में 6 लोगों की दुखद मौत हो गयी दूल्हा दुल्हन सहित कुल तीन लोग हुए घायल। घायलों को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया और बम्होरी गांव के लोगों ने सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मृतकों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें : hit and run : पीएम मोदी के बनाए कानून में फंस गया Pune Road Accident करने वाले का अरबपति पिता
संभवत: ड्राइवर को आई नींद, हादसे की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना वाहन चालक को नींद आने की वजह से हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे, दो महिलाओं और तीन पुरुषों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है, लेकिन सुबह-सुबह हुए इस हादसे से यह संकेत मिलते हैं कि वाहन नींद के कारण अनियंत्रित हो गया, जिससे यह घटना घटी।
ये खबर भी पढ़ें : Karauli Road Accident : राजस्थान में बोलेरो-ट्रक की टक्कर, 9 की मौत, मृतकों में 6 एमपी के रहने वाले, कैला देवी के दर्शन करने गए थे श्रद्धालु
इलाज के लिए किया रेफर
/sootr/media/media_files/2025/04/21/aKpPV2BxAYizNde9JbKR.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन जबलपुर से भोपाल की ओर जा रहा था और रायसेन से होकर गुजर रहा था। बताया गया है कि दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ पटना गए थे और वहां से इंदौर लौटते समय यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद तीन घायलों को पहले सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रायसेन के जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Jabalpur road accident : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर , मां-मासूम बेटी सहित 3 की मौत
इंदौर, उज्जैन और उदयपुर के निवासी
इंदौर, उज्जैन और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले लोग इस हादसे में शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक और घायल सभी इंदौर, उज्जैन और उदयपुर (राजस्थान) के निवासी बताए जा रहे हैं।
दुखद घटना : मृतकों को इंदौर रवाना किया
कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने कहा, बहुत ही दुखद घटना है। मृतकों को इंदौर रवाना किया गया है। कार में दुल्हा दीपक चौपड़ा, दुल्हन संगीता चौपड़ा और युवक रवि खोलवाल को रवाना किया है। रवि गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दूल्हे का भाई नरेंद्र चौपड़ा, तस्वी उर्फ चीनू पिता रवि 2 वर्ष इंदौर, ड्राइवर सौरभ शर्मा, घायल रवि खोलवाल की पत्नी सरिता शामिल हैं। मृतक मासूम तस्वी 2 साल रवि खोलवाल की बेटी है। सभी इंदौर के चन्दननगर क्षेत्र के निवासी हैं।