गोमांस मामले में भोपाल में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, महापौर बंगले का घेराव, नेम प्लेट पर पोती स्याही

भोपाल में गोमांस तस्करी मामले में हिंदू संगठनों ने महापौर के बंगले पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने महापौर के नेमप्लेट और पोस्टरों पर सियाही पोतकर विरोध जताया है। साथ ही महापौर के इस्तीफे की मांग की है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
gomans tuskari protest hindu sangathan bhopal mahapaur bungalow
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • भोपाल में गोमांस तस्करी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने 21 जनवरी को प्रदर्शन किया।

  • प्रदर्शनकारियों ने महापौर मालती राय के बंगले का घेराव किया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • बजरंग दल ने महापौर के बंगले की नेमप्लेट पर स्याही पोतकर विरोध जताया और इस्तीफे की मांग की है।

  • एसीपी ने बताया कि प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया, कार्रवाई की जाएगी।

  • हिंदू संगठनों ने गोमांस तस्करी के नेटवर्क पर कार्रवाई की मांग की, आंदोलन जारी रहेगा।

News In Detail

BHOPAL. भोपाल में गोमांस तस्करी के मामले को लेकर बुधवार (21 जनवरी) को हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महापौर मालती राय के बंगले का घेराव किया। साथ ही मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और महापौर के बंगले के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

स्याही पोतकर जताया विरोध, इस्तीफे की मांग

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महापौर के बंगले पर प्रदर्शन किया। उन्होंने महापौर के नेमप्लेट और होर्डिंग्स पर स्याही पोत दी और विरोध में नारे लगाए। 

उनका कहना था कि यह विरोध नगर निगम की कामकाजी भूमिका और गोकशी मामलों में कार्रवाई न करने के खिलाफ है। साथ ही, उन्होंने महापौर से इस्तीफा देने की मांग भी की है।

बिना अनुमति के किया गया प्रदर्शन- एसीपी

एसीपी अंकिता खातरकर ने कहा कि यह प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया था। उन्होंने बताया कि कानून के तहत संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

कार्रवाई तक जारी रहेगा आंदोलन- हिंदू संगठन

हिंदू उत्सव समिति और अन्य संगठनों का कहना है कि गोमांस तस्करी का नेटवर्क शहर में लंबे समय से सक्रिय है। वहीं, अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन का कहना है कि जब तक पूरे तस्करी नेटवर्क और इसके मास्टर माइंड के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने महापौर से इस्तीफा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बिना यह अवैध कारोबार संभव नहीं था।

पूरा नेटवर्क अब भी सक्रिय- हिंदू संगठन

संगठनों ने 17 दिसंबर 2025 को PHQ के सामने पकड़े गए मांस से भरे ट्रक का हवाला दिया है। उनका कहना है कि उस ट्रक से बड़ी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद किया गया था। इस मामले में स्लॉटर हाउस संचालक असलम चमड़ा को जेल भेजा गया था। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह केवल एक कड़ी है, पूरा नेटवर्क अब भी सक्रिय है।

अवैध कारोबार पर होनी चाहिए कार्रवाई

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महापौर को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए। उनका कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे स्लाटर हाउस और मांस के अवैध कारोबार पर कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर निगम की जानकारी के बिना इतना बड़ा नेटवर्क नहीं चल सकता।

ये खबर भी पढ़िए...

भोपाल के स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने के बाद भारी बवाल, भागे अफसर, महापौर का पुतला जलया

भोपाल नगर निगम की मिलीभगत? जिंसी स्लॉटर हाउस से मुंबई भेजा गया गोमांस

MP में गोमांस पर 0% जीएसटी लगाने पर भड़के जीतू पटवारी, दी आंदोलन की चेतावनी

असम में गोमांस पर बैन, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ​किया ऐलान

बजरंग दल महापौर मालती राय
Advertisment