/sootr/media/media_files/2025/02/23/PmeqcH3o41IAytdYr82K.jpg)
आमीन हुसैन @ रतलाम
महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन (Ujjain) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के दर्शन करने जाते हैं। रेलवे (Indian Railways) ने उनकी सुविधा के लिए भोपाल-उज्जैन शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक 10 ट्रिप में संचालित होगी। ट्रेन संत हिरदाराम नगर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
ये खबर भी पढ़िए...महाकुंभ के लिए इटारसी से होकर गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन
भोपाल से उज्जैन ट्रेन का समय (ट्रेन का शेड्यूल )
यह ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक रोज रात 10:20 बजे भोपाल (Bhopal) से रवाना होगी।
रात 10:43 बजे संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) पहुंचेगी।
रात 2:20 बजे उज्जैन (Ujjain) पहुंचेगी।
रास्ते में यह मक्सी जंक्शन (Maksi Junction), शुजालपुर (Shujalpur) और सीहोर (Sehore) पर रुकेगी।
उज्जैन से भोपाल ट्रेन का समय
उज्जैन से यह ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक रोज शाम 5:35 बजे रवाना होगी।
रात 9:05 बजे संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) पहुंचेगी।
रात 9:35 बजे भोपाल (Bhopal) पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे
10 स्लीपर कोच (Sleeper Coaches)
4 सामान्य श्रेणी कोच (General Coaches)
ये खबर भी पढ़िए...कुंभ यात्रा होगी आसान, रानी कमलापति से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
दोनों तरफ इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
भोपाल (Bhopal)
संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar)
सीहोर (Sehore)
शुजालपुर (Shujalpur)
मक्सी जंक्शन (Maksi Junction)
उज्जैन (Ujjain)
श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
रेलवे (Railways) का यह कदम श्रद्धालुओं के लिए राहतभरा साबित होगा। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दौरान महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में भारी भीड़ रहती है। इस ट्रेन से यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।