22 साल में 435 करोड़ खर्च, फिर भी भोपाल वेटलैंड्स सिटी नहीं बन सका

भोपाल का बड़ा तालाब वेटलैंड सिटी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। अतिक्रमण और सीवेज से झीलों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रशासन की योजनाएं कागज़ों पर रह गईं, जिससे इंदौर और उदयपुर ने बाजी मार ली।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
bhopal-wetland-city-encroachment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, जिसे झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है, अपने ऐतिहासिक बड़े तालाब के कारण प्रसिद्ध है। एक समय यह तालाब प्रदेश का पहला वेटलैंड और रामसर साइट बना, जिससे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। परंतु, सही संरक्षण न होने और बढ़ते अतिक्रमण के कारण यह शहर यूनेस्को की इंटरनेशनल वेटलैंड सिटी सूची से बाहर हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...Bhopal Cruise Ban: बड़ा तालाब, नर्मदा में क्रूज-मोटर बोट चलाने पर रोक जारी...

ये खबर भी पढ़िए...MP सरकार ही कर रही Bhopal की अंतरराष्ट्रीय रामसर साइट 'बड़ा तालाब' पर अतिक्रमण!

अतिक्रमण और संरक्षण में कमी

बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में 1300 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इनमें से मात्र 980 को नोटिस जारी किए गए, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

ये खबर भी पढ़िए...तालाब के अंदर छिपा रखा था कच्ची शराब का बड़ा स्टॉक, पुलिस भी हैरान

ये खबर भी पढ़िए...राजेश शर्मा का जलवा कि बड़े तालाब की जमीन पर कटवा दिए प्लाट

सीवेज की समस्या

शहर में 1000 करोड़ रुपए खर्च करके सीवेज नेटवर्क विकसित किया गया, फिर भी तालाब में सीवेज का प्रवाह जारी है। घरेलू कनेक्शन न होने और एसटीपी (Sewage Treatment Plant) की क्षमता कम होने से यह समस्या बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब प्रबंधन और नगर निगम की लापरवाही के चलते यह योजना अब तक विफल रही है। आज भी 362 नालों का गंदा पानी झीलों में सीधे छोड़ा जा रहा है, जिससे झीलों की स्वच्छता और जल गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

संरक्षण योजनाओं का अभाव

भोपाल के भोज वेटलैंड प्रोजेक्ट में तालाब संरक्षण के कई प्लान तैयार हुए। इनमें अतिक्रमण हटाने, सीवेज रोकने, कैचमेंट क्षेत्र का संरक्षण और पेस्टीसाइड का नियंत्रण जैसे कदम शामिल थे। मगर अमल में कमी के कारण इन योजनाओं का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

मजबूत बायो डायवर्सिटी फिर भी…  

बड़े तालाब में 223 प्रकार के जलीय पौधे मौजूद हैं। इनमें से 103 को IUCN (International Union for Conservation of Nature) ने दुर्लभ श्रेणी में रखा है। इसे बायो डायवर्सिटी हेरिटेज साइट का दर्जा भी नहीं मिल सका।

तालाबों की स्थिति

भोपाल में कुल 14 प्रमुख तालाब हैं, लेकिन सभी अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। यदि इन तालाबों पर सही समय पर ध्यान दिया जाता, तो शहर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल सकती थी।

अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड सिटी का फायदा

यदि भोपाल को वेटलैंड सिटी का दर्जा मिलता, तो शहर को विश्वस्तर पर नई पहचान मिलती। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बढ़ता और सकारात्मक ब्रांडिंग होती। वर्तमान में भोपाल गैस त्रासदी के कारण पहचाना जाता है।

FAQ

भोपाल को वेटलैंड सिटी का दर्जा क्यों नहीं मिला?
अतिक्रमण और सीवेज जैसी समस्याओं के कारण भोपाल इस मानक पर खरा नहीं उतर सका।
बड़े तालाब के संरक्षण के लिए क्या प्रयास हुए?
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने, सीवेज रोकने और बायो डायवर्सिटी संरक्षण के लिए योजनाएं बनाई थीं।
सीवेज की समस्या पर क्या काम हुआ?
1000 करोड़ रुपए खर्च कर सीवेज नेटवर्क बनाया गया, लेकिन कनेक्शन और क्षमता में कमी रही।
बड़े तालाब का बायो डायवर्सिटी महत्व क्या है?
तालाब में 223 जलीय पौधे हैं, जिनमें से 103 को IUCN ने दुर्लभ श्रेणी में रखा है।
वेटलैंड सिटी बनने से क्या फायदे होते?
अंतरराष्ट्रीय पहचान, पर्यटन में वृद्धि और शहर की सकारात्मक ब्रांडिंग के अवसर मिलते।

भोपाल न्यूज Ramsar site Bada Talab bhopal भोपाल बड़ा तालाब अतिक्रमण Ramsar site Bhoj Wetland Authority मध्य प्रदेश Wetland City रामसर साइट एमपी हिंदी न्यूज Bhopal and Udaipur wetland cities Bhoj Wetland World Wetland Day
Advertisment