/sootr/media/media_files/2026/01/19/bhopal-youth-held-hostage-jhalawar-rajasthan-2026-01-19-15-14-14.jpg)
News In Short
कोलार में रहने वाला सोनू राजस्थान के झालावाड़ में बंधक बनाया गया था।
प्रेमिका के परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप है।
मध्य प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस ने इस मामले की संयुक्त कार्रवाई की।
युवक का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।
परिजनों का दावा है कि उसे पेशाब पिलाई गई।
/sootr/media/post_attachments/84dce88f-fbb.png)
News In Detail
प्रेम प्रसंग का मामला
सोनू नाम का युवक भोपाल के कोलार इलाके का रहने वाला है। उसकी उम्र 18 साल बताई गई है। उसका झालावाड़ की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती पुलोरो गांव की रहने वाली बताई जा रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है वह 15 दिन पहले सोनू के पास आई थी।
परिजन की समझाइश
युवती सोनू के साथ भोपाल में रहने लगी थी। दस दिन पहले उसके परिजन भोपाल पहुंच गए थे। उन्होंने युवती को बहुत प्यार से समझाया था। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ चली गई।
युवक को बुलाया गांव
तीन दिन पहले युवती ने सोनू को कॉल किया। उसने सोनू को अपने गांव आने को कहा था। युवती ने उसे अपने साथ ले जाने की बात कही थी। सोनू उसे लेने झालावाड़ के गांव पहुंच गया। वहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया।
बीयर की बोतल से पेशाब पिलाया
अपनी प्रेमिका के बुलावे पर सोनू राजस्थान गया था, लेकिन वहां लड़की के घरवालों और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सोनू के परिवार वालों का कहना है कि लड़की के रिश्तेदारों ने उन्हें एक वीडियो भी भेजा है जिसमें उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि सोनू को जबरन बीयर की बोतल में पेशाब भरकर पिलाया गया।
/sootr/media/post_attachments/bf9927a2-a13.png)
पुलिस की कार्रवाई
सोनू के परिजन रविवार को कोलार थाने पहुंचे। भोपाल पुलिस ने तुरंत इसके बारे में राजस्थान पुलिस को सूचना दी। राजस्थान पुलिस ने रात में ही उसे छुड़ाया। अभी युवक का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। जल्द ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परिजन पहुंचे झालावाड़
सोनू के परिजन रविवार रात झालावाड़ रवाना हुए। पुलिस उसके बयानों को आधार बनाकर केस लड़ेगी। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। युवक अभी पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है।
ये खबरें भी पढ़िए...
क्राइम न्यूज: पकौड़े खाकर सोया परिवार, तिजोरी खाली कर फरार हो गई MP की लुटेरी दुल्हन
एमपी न्यूज: दहेज के लिए बना फर्जी इनकम टैक्स अफसर, 20 महीने बाद खुला राज
भोपाल में फर्जी शादी रैकेट : नकली दुल्हन दिखाकर वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us