पकौड़े खाकर सोया परिवार, तिजोरी खाली कर फरार हो गई MP की लुटेरी दुल्हन

मंदसौर में 20 दिन पहले बनारस से लाई गई दुल्हन जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई। आरोप है कि उसने पति, सास-ससुर सहित परिवार के 9 सदस्यों को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-mandsaur-luteri-dulhan-pakora-drug-substance-theft-cash-jewelry
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mandsaur. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शादी के बाद दुल्हन ने पूरे परिवार को पकौड़े में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर वो घर के कीमती सामान और जेवर लेकर फरार हो गई। यह घटना भावगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस अब इस लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है।

जानें क्या है पूरा मामला...

लगभग एक महीने पहले, दूल्हे का परिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2.5 लाख रुपए खर्च कर दुल्हन को लाया था। शादी के बाद वह 20 दिनों तक घर में बहू के रूप में रही। 09 दिसंबर की रात उसकी असली मंशा सामने आई।

उसने परिवार के सभी सदस्यों को पकौड़े में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद वे सभी बेहोश हो गए। फिर उसने मौके का फायदा उठाकर घर के कीमती सामान और जेवरात चुराए और फरार हो गई।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईकोर्ट ने मंदसौर के पूरे मल्हारगढ़ थाने को बताया संदिग्ध, SP मीणा हाजिर हों, युवक पर फर्जी केस

9 लोगों की हालत हुई गंभीर

एमपी पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के 9 सदस्यों की हालत गंभीर हो गई है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हन और शादी कराने वाले दलाल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए...मंदसौर न्यूज: तस्कर को छोड़ने की डील, 50 लाख के खेल में TI सहित 4 सस्पेंड

एमपी की लुटेरी दुल्हन की खबर

  • मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में शादी के बाद दुल्हन ने परिवार को पकौड़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया।

  • दुल्हन ने मौका देखकर घर के कीमती सामान और जेवरात चुराए और फरार हो गई।

  • इस नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिनका इलाज जारी है।

  • पुलिस ने आरोपी दुल्हन और शादी कराने वाले दलाल की तलाश शुरू कर दी है।

  • इससे पहले भी देशभर में शादी के बाद दुल्हन द्वारा धोखाधड़ी और चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: फेसबुक पोस्ट से भड़के किसान, आंदोलन की चेतावनी के बाद मंदसौर कलेक्टर ने बदली जुबान

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है जब किसी दुल्हन ने शादी के बाद धोखाधड़ी की हो। इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां दुल्हन ने शादी के बाद दूल्हे पक्ष को चकमा देकर कीमती सामान चुराए हैं।

ऐसे मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि शादी से पहले लड़की के बैकग्राउंड की पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...मंदसौर में DEO बीएल दांगी के यहां ED इसलिए पहुंची, 71 करोड़ के घोटाले के आरोपी ठेकेदार के साथ कारोबारी संबंध

MP News मध्यप्रदेश मंदसौर न्यूज एमपी पुलिस लुटेरी दुल्हन एमपी की लुटेरी दुल्हन
Advertisment