/sootr/media/media_files/2025/12/11/mp-mandsaur-luteri-dulhan-pakora-drug-substance-theft-cash-jewelry-2025-12-11-14-32-00.jpg)
Mandsaur. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शादी के बाद दुल्हन ने पूरे परिवार को पकौड़े में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर वो घर के कीमती सामान और जेवर लेकर फरार हो गई। यह घटना भावगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस अब इस लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला...
लगभग एक महीने पहले, दूल्हे का परिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2.5 लाख रुपए खर्च कर दुल्हन को लाया था। शादी के बाद वह 20 दिनों तक घर में बहू के रूप में रही। 09 दिसंबर की रात उसकी असली मंशा सामने आई।
उसने परिवार के सभी सदस्यों को पकौड़े में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद वे सभी बेहोश हो गए। फिर उसने मौके का फायदा उठाकर घर के कीमती सामान और जेवरात चुराए और फरार हो गई।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
9 लोगों की हालत हुई गंभीर
एमपी पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के 9 सदस्यों की हालत गंभीर हो गई है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हन और शादी कराने वाले दलाल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...मंदसौर न्यूज: तस्कर को छोड़ने की डील, 50 लाख के खेल में TI सहित 4 सस्पेंड
एमपी की लुटेरी दुल्हन की खबर
|
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है जब किसी दुल्हन ने शादी के बाद धोखाधड़ी की हो। इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां दुल्हन ने शादी के बाद दूल्हे पक्ष को चकमा देकर कीमती सामान चुराए हैं।
ऐसे मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि शादी से पहले लड़की के बैकग्राउंड की पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)
/sootr/media/post_attachments/5d7edc9b-a86.png)