BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए थे। अब भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए हेमंत कटारे पर लंबे समय पहले दर्ज रेप केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने इसे लेकर सीएम मोहन यादव और डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे और उनके भाई के खिलाफ आपराधिक मामलों की जांच की मांग की है।
भूपेंद्र सिंह का कटारे पर बड़ा आरोप
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे पर रेप मामले में FSL रिपोर्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कटारे ने अपनी ताकत और धनबल का इस्तेमाल करते हुए रिपोर्ट को पाज़िटिव से निगेटिव में बदलवा दिया। भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि न्याय प्रक्रिया पर जनता का विश्वास कायम रहे।
नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित 4 जगह ईडी की रेड
हेमंत कटारे के भाई पर गंभीर आरोप
भूपेंद्र सिंह ने अपने पत्र में हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे मादक पदार्थों जैसे अफीम, गांजा और ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति
सीएम और डीजीपी को पत्र भेजकर की जांच की मांग
भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से अनुरोध किया है कि हेमंत कटारे के खिलाफ चल रहे सभी आपराधिक मामलों की निष्पक्षता से जांच की जाए। उनका कहना है कि इन मामलों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी।
भावुक हुए भूपेंद्र सिंह,मेरी अंतिम यात्रा BJP के झंडे में लिपटकर निकले
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
हेमंत कटारे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कटारे और उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाए और जांच की मांग की।
मंत्री गोविंद राजपूत पर भारी पड़ सकती है भूपेंद्र की ‘दुश्मनी’, कोर्ट जा सकता है करोड़ों की जमीन छिपाने का मामला
हेमंत कटारे ने क्या लगाए थे आरोप
हेमंत कटारे ने आरोप लगाए कि तत्कालीन परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निज सहायक ने नोटशीट भेजा था। उसी नोटशीट के आधार पर नियुक्ति मिली है। हेमंत कटारे ने एक और पेपर दिखाए हैं, जिसमें भूपेंद्र सिंह के साइन हैं। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह के संबंध सौरव शर्मा के साथ थे। उन्होंने पत्र को दिखाते हुए कहा कि यह सीधे शासन को भेजा गया था तो मंत्री को जानकारी कैसे हुई। इसका मतलब है कि इसमें उनकी रुचि थी।