/sootr/media/media_files/2025/01/29/CaIXPY1xgu3zjmN7RQ3p.jpg)
उज्जैन जनपद पंचायत का अध्यक्ष पद फिर से बीजेपी के पास आ गया है। मंगलवार ( 28 जनवरी) को हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान, भंवर बाई चौधरी को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुन लिया गया। यह चुनाव हाईकोर्ट के फैसले के बाद हुआ था, हाईकोर्ट ने जुलाई 2022 को हुए चुनाव को शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही फिर से चुनाव कराने का फैसला सुनाया। अब जीत के बाद बीजेपी में उत्साह है।
पहले कांग्रेस की विंध्या पंवार चुनी गई थीं अध्यक्ष
दरअसल, जुलाई 2022 में उज्जैन जनपद अध्यक्ष का चुनाव चर्चाओं में रहा था। जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 13 वार्ड में बीजेपी समर्थित और 12 में कांग्रेस समर्थित सदस्यों की जीत हुई थी, इसके बाद जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 28 जुलाई 2022 को चुनाव हुआ था, इस चुनाव में बीजेपी के पास बहुमत होने के बाद भी उम्मीदवार भंवर बाई चौधरी की हार हुई थी। बीजेपी के पास 13 सदस्यों का समर्थन था, फिर भी अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास चला गया। कांग्रेस समर्थित सदस्यों की संख्या कम होने के बाद भी कांग्रेस की पिपलोदा द्वारकाधीश की विंध्या देवेंद्रसिंह पवार अध्यक्ष चुन लिया गया था। साथ ही दताना के नासीर पटेल उपाध्यक्ष चुन लिए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें...
HC का बड़ा फैसला, दोबारा होगा उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
तब डॉ. मोहन यादव ने किया था विरोध
जनपद पंचायत में 25 सदस्यों में बीजेपी के पास 13 सदस्य थे, इसमें बीजेपी के सदस्य वोट नहीं दे पाए थे। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया था। इस चुनाव प्रक्रिया के विरोध में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विरोध किया। डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी समर्थित सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद मामला इंदौर हाईकोर्ट पहुंचा था। इस मामले में अदातल ने सुनवाई करते हुए चुनाव को शून्य घोषित करते हुए दोबारा चुनाव कराने का फैसला सुनाया था।
जिला बदर करना पड़ा भारी, HC ने कलेक्टर पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला
निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं भंवरबाई चौधरी
कोर्ट के फैसले के बाद मंगलवार (28 जनवरी) को उज्जैन जनपद अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया में 25 में से 21 सदस्य वोट करने के लिए पहुंचे। चुनाव में चार कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने वोट नहीं दिया। जिसके बाद बीजेपी की उम्मीदवार भंवर बाई चौधरी को जनपद अध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव परिणाम के बाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था और डीजे-ढोल की धुनों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
डी मार्ट ने फैलाया कचरा, नगर निगम ने सील कर लगाया 25 हजार का जुर्माना, बिजली कंपनी पर भी एक्शन
4 कांग्रेस सदस्यों ने नहीं किया वोट
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रविशंकर वर्मा ने बताया कि नामांकन जमा करने का समय 10:45 से 11:30 बजे तक रखा था, कुल 25 वोटर्स में से 21 सदस्य ही मतदान के लिए पहुंचे। समय निकल जाने के बाद भी कांग्रेस के चार सदस्य मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे। इस स्थिति में, भंवर बाई चौधरी को सर्वसम्मति से जनपद अध्यक्ष चुना गया।
इंदौर में एलआईजी से नवलखा तक रोड की चौड़ाई होगी डबल, एलिवेटेड ब्रिज की भी मांग