/sootr/media/media_files/2025/01/16/11ftaG66WTIy5Ut7Hn8p.jpg)
bjp district presidents
मध्यप्रदेश में भाजपा ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए 47 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। इस सूची में पार्टी ने अनुभव और युवा जोश का मिश्रण रखा है। हालांकि, संगठन में ओबीसी नेताओं का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है।
BJP ने जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट जारी की, अब तक 47 जिलों में ऐलान
वीडी शर्मा के समर्थकों का वर्चस्व
घोषित जिलाध्यक्षों में से 20 जिलों में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समर्थकों को कमान दी गई है। ग्वालियर शहर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया को संगठन की कमान सौंपी गई है, जिन्हें वीडी शर्मा के करीबी माना जाता है।
नए BJP प्रदेश अध्यक्ष बांटेंगे टिकट, 17 जनवरी को नाम की घोषणा
महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
पिछली बार की तुलना में महिला जिलाध्यक्षों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। यह कदम महिलाओं को संगठन में सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक संकेत है।
MLA कवासी लखमा गिरफ्तार, 21 तक ED की रिमांड पर, मोदी-शाह पर आरोप
जातिगत समीकरण: ओबीसी का दबदबा
अब तक घोषित 47 जिलाध्यक्षों में 16 ओबीसी, 6 वैश्य, 5 क्षत्रिय, 4 दलित और 4 आदिवासी नेता शामिल हैं। ओबीसी नेताओं की भागीदारी ने संगठन में उनके महत्व को और मजबूत किया है।
BJP से पार्षद-अध्यक्ष का टिकट चाहिए तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगी सफलता!
सिंधिया और सीएम के समर्थकों को मिली जगह
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अपनी पसंद के जिलाध्यक्ष नियुक्त कराए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समर्थकों को उज्जैन और इंदौर संभाग में प्राथमिकता दी गई है।
रिपीट और नए चेहरे
घोषित सूची में 16 नेताओं को दोबारा मौका दिया गया है, जबकि 31 नए चेहरों को संगठन में शामिल किया गया है। यह भाजपा की नई रणनीति को दर्शाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2024-09-01t100259252z-untitled-design.jpg )
 Follow Us
 Follow Us