/sootr/media/media_files/2025/10/15/hemant-khandelwal-2025-10-15-00-05-00.jpeg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि फील्ड में उनकी उपस्थिति बेहद कम है।
मैदान में उतरें, नहीं चलेगी रस्मअदायगी
खंडेलवाल ने यूनिटी मार्च कार्यशाला में साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता मैदान में उतरें। कार्यक्रमों को सिर्फ औपचारिकता की तरह नहीं, प्रभावशाली ढंग से करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी से जो जिम्मेदारी मिले, उसे पूरी निष्ठा से निभाएं।
ये खबर भी पढ़ें...
यूथ कांग्रेस सदस्यता : 5 लाख फार्म रिजेक्ट, गलती सुधार के लिए तारीख बढ़ना तय
जिलों की टोली को बनाएं मजबूत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सभी पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से कहा कि जिलों की टोली को और मजबूत करें। टीमवर्क जितना बेहतर होगा, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश ने फीका कर दिया सैकड़ों परिवारों का त्योहार
सरदार पटेल जयंती पर होंगे बड़े कार्यक्रम
हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रदेशभर में "यूनिटी मार्च", कार्यशालाएं और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंपर्क और जन जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
कोठी विवाद में कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह को हाईकोर्ट से भी करारा झटका
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम तेज
एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ को देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। अब इम्पोर्ट घट रहा है और एक्सपोर्ट बढ़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी में बढ़ेगा टेम्प्रेरी परमिट और चेसिस रजिस्ट्रेशन फी, 30 दिन में होगा लागू
घर-घर जाकर करें जागरूकता
खंडेलवाल ने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर संवाद करें और मोदी सरकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाएं।