BJP इंदौर नगर कार्यकारिणी में विधानसभा दो और चार में ऐसे तालमेल बैठा रहे सुमित मिश्रा, नजरें घोषणा पर

बीजेपी इंदौर नगर कार्यकारिणी में सुमित मिश्रा विधानसभा दो और चार के बीच तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यकारिणी के गठन को लेकर छानबीन चल रही है। दावेदारों की सूची पर चर्चा हो रही है। साथ ही, उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी बातचीत जारी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp-indore-committee-talmel-sumit-mishra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. बीजेपी की नगर कार्यकारिणी गणेश चतुर्थी पर आनी थी, लेकिन इंदौर के नाम पर हमेशा कुछ न कुछ अटक जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। विधानसभा दो और चार के बीच जमकर विवाद हुआ।

विधानसभा चार में हर नेता की घुसपैठ को लेकर विधायक मालिनी गौड़ ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं, मामला भोपाल तक पहुंच गया।

आखिरकार, विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला और गौड़ गुट के बीच बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने समन्वय बनाकर विवाद को शांत किया। अब सबकी नजरें घोषणा पर हैं।

सबसे बड़ी लड़ाई नगर महामंत्री पद पर

सबसे ज्यादा लड़ाई और जोर आजमाइश नगर महामंत्री पद पर हो रही है। ये पद सिर्फ तीन हैं, लेकिन दावेदार दर्जन भर से भी ज्यादा हैं। इनमें बड़े नेता, मंत्री और विधायक के करीबी लोग शामिल हैं।

अभी इन पदों पर संदीप दुबे, सुधीर कोल्हे और सविता अखंड़ हैं। अब इनमें से विधानसभा दो के विधायक मेंदोला के करीबी सुधीर कोल्हे को तय माना जा रहा है। 

वहीं, विधानसभा चार को लेकर सबसे ज्यादा जोर था। यहां विधायक गौड़ की ओर से दो नाम महेश कुकरेजा और वीरेंद्र शेंडगे के सामने आए थे। फिलहाल, कुकरेजा रेस में आगे हैं।

इस तरह, महामंत्री के तीन पदों में से दो पर कोल्हे और कुकरेजा का नाम लगभग तय माना जा रहा है। एक पद पर अभी भी जोर जारी है। इसमें भूपेंद्र केसरी समेत कुछ और नाम चर्चा में हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल, एक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा मामला

उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर करेंगे समायोजित

महामंत्री पद पर जो नहीं आएंगे, उनके लिए उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर समायोजन की बात तय हुई है। इसमें महापौर के करीबी भरत पारिख, विधायक गोलू शुक्ला के करीबी दीपेंद्र सोलंकी, वासुदेव पाटीदार, भूपेंद्र केसरी, वरिष्ठ नेता सत्तन गुरू के समर्थक राकेश शर्मा और मेंदोला के करीबी हरप्रीत सूदन के नाम चर्चा में हैं।

इसके अलावा, सांसद शंकर लालवानी और विशाल गिदवानी भी अपने करीबी लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। वरिष्ठ नेता सत्तन गुरू के करीबी राकेश शर्मा का नाम उपाध्यक्ष के लिए भी आगे है।

मेंदोला के करीबी हरप्रीत बख्शी सूदन भी उपाध्यक्ष की रेस में हैं। वहीं, मंडल अध्यक्ष इंदू श्रीवास्तव मंत्री पद पर दिख सकते हैं। इनकी जगह राजेश तोमर मंडल अध्यक्ष हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में भावांतर योजना के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी, 7 दिन में दो धन्यवाद रैली, दो विरोध में निकली

सिंधिया और सिलावट के कैंप से किसे लेंगे

उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट का खेमा भी अपने समर्थकों को आगे ला रहा है। इनके नामों में पप्पू शर्मा, लक्की अवस्थी और पवन जायसवाल शामिल हैं। इनमें से शर्मा या अवस्थी को समायोजित किए जाने की बात है।

विधानसभावार यह हैं नेताओं के समर्थक दावेदार

  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा 1 से- भूपेंद्र केसरी, गोविंद पवार, राजेश चौहान और राकेश शर्मा
  • विधायक रमेश मेंदोला की विधानसभा 2 से- सुधीर कोल्हे, रोहित चौधरी, दीप्ति हाड़ा
  • विधायक गोलू शुक्ला की विधानसभा 3 से- माधुरी जायसवाल, सचिन बंसल, विशाल यादव और सर्वजीत गौड़
  • विधायक मालिनी गौड़ की विधानसभा 4 से- महेश कुकरेजा, भरत पारिख, वीरेंद्र शेंडगे, विशाल गिदवानी, वरूण पाल
  • विधायक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा 5 से- वासुदेव पाटीदार, नेहा शर्मा, देवेश जाजोदिया, दीपेंद्र सिंह सोलंकी
  • विधायक मधु वर्मा की विधानसभा राऊ से- हरप्रीत बख्शी, गौतम शर्मा, श्रीनारायण पालीवाल, मन्नी भाटिया और नीलेश चौधरी
  • मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा सांवेर से- अजय पप्पू शर्मा

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर के बिल्डर मनीष गोधा, देवेंद्र सोगानी की गोधा एस सोलिटेयर कॉलोनी में सरकारी जमीन, टीएडंसीपी और निगम का नोटिस

टीम में इतने रहेंगे पद पर

इस बार टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री और 1 कोषाध्यक्ष होंगे। टीम में महिलाओं को भी जगह दी जाएगी। पहले आब्जर्वर विवेक जोशी और आशुतोष तिवारी नाम लेने आए थे, लेकिन जब बात हुई, तो नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा मौजूद थे। इसकी शिकायत प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंची। फिर जोशी और तिवारी इंदौर आए। सुबह से शाम तक बंद कमरे में वन टू वन रायशुमारी की थी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: एमवाय चूहाकांड में बड़ा खुलासा, बच्ची वेंटीलेटर से ही बाहर निकल गई थी, पूर्व मंत्री के दामाद डीन भी दोषी

मिश्रा के आने के बाद से ही कार्यालय पर होने लगी जमावट

दरअसल, पार्टी के इंटरनल पत्र में साफ है कि कार्यकारिणी के गठन में कार्यालय मंत्री, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी पद पर निरंतरता जरूरी है। इसलिए इन पदों में बदलाव तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक बहुत जरूरी न हो। लेकिन बीजेपी पार्टी दफ्तर पर नियंत्रण के लिए इन तीन पदों में बदलाव की तैयारी हो रही है।

मीडिया प्रभारी के लिए आलोक दुबे फिर सक्रिय हो गए हैं। कोषाध्यक्ष के लिए जवाहर मंगवानी का नाम सामने आ रहा है, जबकि अभी गुलाब ठाकुर हैं। कार्यालय मंत्री के लिए ऋषि सिंह खनूजा की जगह विशाल यादव या सरबजीत गौड़ को लाने की योजना बन रही है।

इंदौर न्यूज MP News मध्यप्रदेश विधायक रमेश मेंदोला विधायक मालिनी गौड़ बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा
Advertisment