मेले में बीजेपी नेता के भांजे ने बनाया युवती का अश्लील वीडियो, पकड़ाने पर कहा- मीडिया कर्मी ने भेजा

सतना के विंध्य मेले में शर्मनाक कांड सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने महिला टॉयलेट में अश्लील वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने वाले युवक की पहचान भाजपा नेता विनोद तिवारी के भांजे प्रियांश गौतम के रूप में हुई।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
anjali  (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Satna. मध्य प्रदेश के सतना के विंध्य व्यापार मेला परिसर में एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाया था। इस वीडियो को बनाने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम प्रियांश गौतम बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक भाजपा नेता विनोद तिवारी का भांजा है। घटना सामने आने के बाद से शहर में हलचल मच गई है। मेला प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

वीडियो वायरल होने से मचा हंगामा

26 दिसंबर को सोशल मीडिया पर यह अश्लील वीडियो वायरल हो गया। इसमें व्यापार मेला परिसर में स्थित अस्थाई महिला टॉयलेट के भीतर एक युवती का वीडियो बनाया जा रहा था। इस वीडियो के सामने आते ही सभी दंग रह गए। साथ ही मेला प्रबंधन की साख पर सवाल उठने लगे। इस घटना को लेकर चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने रात को ही कोलगवां थाने में FIR दर्ज करवाई थी। MP News | Satna News

ये भी पढ़ें...भोपाल के स्कूली बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर की सच्ची तस्वीर, AIIMS की नई स्टडी

कैसे पकड़ा गया आरोपी

वीडियो बनाने वाले शख्स ने पुरुष टॉयलेट में घुसकर एक छेद के जरिए यह वीडियो बनाया था। हालांकि, जैसे ही वह कैमरा हटा रहा था, कैमरे का लैंस उसके चेहरे पर पड़ गया, जिससे उसका चेहरा थोड़ा साफ दिखाई दे गया।

पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लेकर इमेज को साफ किया और चेहरे की पहचान की। इसके बाद, मेला परिसर में लगे CCTV फुटेज की मदद से युवक की पहचान की गई।

ये भी पढ़ें...पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बड़ा बयान: गलतियां की हैं पर बेईमानी नहीं, जानें क्या है पूरा विवाद?

टॉवर लोकेशन से मिली अहम जानकारी

पुलिस ने मेला परिसर के CCTV फुटेज को खंगाला और पाया कि 22 दिसंबर को वीडियो में दिखाई देने वाला युवक मेला परिसर में था। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल की टॉवर लोकेशन ट्रैक किया तो पाया कि, वह उस दिन भी मेला परिसर में मौजूद था।

इस सबूत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। युवक ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें... इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी, मामला एमआईजी थाने पहुंचा

चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रियांश ने यह कृत्य एक मीडिया कर्मी के इशारे पर किया था। उसने यह भी बताया कि मीडिया कर्मी ने उसे पैसे देने का वादा किया था, ताकि वह इस वीडियो को बना सके।

 हालांकि, पुलिस ने अभी तक उस मीडिया कर्मी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...इंदौर कलेक्टर आफिस के बाद अब बीईओ कार्यालय में डेढ़ करोड़ से अधिक का गबन, शिक्षा की रकम पर डाका

MP News मध्य प्रदेश Satna News सोशल मीडिया CCTV फुटेज अश्लील वीडियो वायरल
Advertisment