मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिहावल के बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम एसपी मिश्रा को पटवारी को हटाने के लिए आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ग्राम सिहोलिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर का बताया जा रहा है। विधायक ने एसडीएम को फटकार लगाई और पटवारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की।
जीतू पटवारी ने जीतू यादव कांड पर क्यों साधी चुप्पी, यह पोस्टर कर रहा चुगली
विधायक ने एसडीएम को दी धमकी
ग्राम सिहोलिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर में ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि उनका पटवारी, जगदीश पटेल, उनका काम नहीं करता और उन्हें काम करवाने के लिए सीधी तक जाना पड़ता है। इस पर विधायक विश्वामित्र पाठक ने गुस्से में आकर एसडीएम से कहा कि अगर उनके पास इतनी पावर नहीं है कि वह पटवारी को हटा सकें, तो उन्हें तुरंत उसे हटाना चाहिए।
आयुष विभाग का टेंडर दिलाने के नाम पर महिलाकर्मी ने की सवा करोड़ की ठगी
पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत
विधायक के गुस्से का कारण पटवारी की कार्यशैली थी, जिस पर सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना था कि पटवारी उनका काम नहीं करता और उन्हें हल्के में नहीं लेता। जब विधायक ने पटवारी से सवाल किया, तो वह उल्टा जवाब देने लगे, जिससे विधायक और भी अधिक नाराज हो गए।
जीतू यादव के भाई अवि सहित सभी 20 से ज्यादा गुंडों की तलाश में SIT की छापेमारी
एसडीएम ने की जांच की घोषणा
वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम एसपी मिश्रा ने बताया कि यह वीडियो 10 जनवरी के मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर का है, और ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने इस पर संज्ञान लिया। एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी सही जानकारी सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
निर्वस्त्र इंदौर...प्यादे पकड़ लिए, SIT बना दी, बुलडोजर कब आएगा साहब?
मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
यह मामला राजनीतिक हलकों में भी गर्मा गया है, जहां विपक्षी दलों ने विधायक के इस गुस्से को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि, जांच की प्रक्रिया जारी है, और एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि मामला गंभीरता से लिया जाएगा और सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।