इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी मेंदोला, गोलू की, मंत्री के चुनिंदा नाम, ताई गुट नदारद, जिराती गुट नाराज

इंदौर में बीजेपी नगर कार्यकारिणी की घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया। मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ, खासकर जीतू जिराती और ताई गुट के समर्थकों ने नाराजगी जताई। कार्यकारिणी में कई अहम पदों पर नए चेहरे नियुक्त किए गए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
dispute indore

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी की घोषणा होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के खिलाफ बीजेपी दफ्तर के बाहर ही मुर्दाबाद के नारे लग गए।

खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हो गया। सभी ने मिश्रा पर भूमाफिया का साथ देने का आरोप लगाया और खाती समाज को दरकिनार करने के आरोप लगाए। खाती समाज के समर्थको ने बीजेपी दफ्तर में घुसकर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेम प्लेट पर कालिख पोती, पुतला भी जलाया।

nagar karayakarini
Photograph: (thesootr)

इसलिए भड़के जीतू समर्थक

राउ विधानसभा खाती समाज बाहुल्य मानी जाती है, यहां से जीतू जिराती विधायक रह चुके हैं। इस बार इस विधानसभा से जीतू समर्थक नीलेश चौधरी और रोहित चौधरी के नाम आगे बढ़ाए गए लेकिन किसी का भी नाम कार्यकारिणी में नहीं आया।

उधर खुद जीतू भी प्रदेश कार्यकारिणी से बाहर हो चुके हैं। चौधरी ने कहा कि सभी हमारे समर्थक अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, अब हम चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट नहीं करेंगे। कार्यकारिणी में कुल 33 पदाधिकारी है, इसमें 8-8 उपाध्यक्ष और मंत्री, तीन महामंत्री व बाकी अन्य पदों पर हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टीम घोषित, दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद के नाम ने चौंकाया

ताई के समर्थक भी गायब

पूर्व लोकसभा स्पीकर ताई यानी सुमित्रा महाजन के समर्थकों के हाथ भी कुछ नहीं आया। पूर्व पार्षद सुधीर देड़गे का नाम था और साथ ही दो अन्य समर्थकों के नाम दौड़ में थे, लेकिन किसी को नहीं लिया गया। सासंद शंकर ललवानी खेमे से कंचन गिदवानी को मंत्री पद दिया गया है तो महापौर खेमे से करीबी भरत पारख को उपाध्यक्ष पद मिला है। 

भाई यानी मंत्री विजयवर्गीय  के भी चुनिंदा नाम

वैसे तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुट में विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला भी माने जाते हैं, लेकिन खुद व्यक्तिगत तौर पर बात करें को कैलाश विजयवर्गीय के भी समर्थकों को इसमें जगह नहीं मिली है। बल्कि पूरी तरह से सुमित मिश्रा की टीम मेंदोला और गोलू की टीम बनकर उभरी है।

विजयवर्गीय के करीब भूपेंद्र केसरी को पहले महामंत्री के लिए नाम था, लेकिन उन्हें उपाध्यक्ष पर ही संतुष्ट होना पड़ा है। वहीं गोविंद पंवार को सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर को सीएम मोहन यादव ने दी 68 करोड़ की सौगात, बोले- समाज को साथ लेकर चलना ही हमारा मकसद

पूरी टीम मेंदोला, गोलू की 

सुमित मिश्रा को नगराध्यक्ष बनवाने में सबसे अहम भूमिका विधायक गोलू शुक्ला और विधायक रमेश मेंदोला की थी। यह पूरी तरह से नगर कार्यकारिणी में दिखा है और केवल एक पद कहें महामंत्री का महेश कुकरेजा का जो विधायक मालिनी गौड़ के गुट के पास गया है, बाकी सभी कहीं ना कहीं इसी टीम से जुड़े हैं।

सत्तन गुरू के समर्थक राकेश शर्मा को उपाध्यक्ष पर जगह मिली है। बाकी महामंत्री के दो अन्य पदों की बात करें तो सुधीर कोल्हे, मेंदोला के समर्थक है, कैलाश पिपले भले ही विधायक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा के हैं लेकिन यह भी गोलू के करीबी है। इस तरह दोनों महामंत्री पद इसी टीम के पास है।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में मंच पर नारेबाजी को लेकर सीएम मोहन यादव बोले, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो

गोलू समर्थकों का खुलकर दावा, हमारे 9 लोग

विधानसभा-3 विधायक गोलू शुक्ला के समर्थकों का खुलकर दावा है कि उनके 9 पदाधिकारी मनोनीत हुए हैं। इसमें उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी, महामंत्री कैलाश पिपले, मंत्री पद पर स्वाति काशिद, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल, कार्यालय मंत्री विशाल यादव, सह कार्यालय मंत्री आकाश गर्ग(रानू), मीडिया सह प्रभारी नितिन शर्मा व रितेश शर्मा और आईटी सह प्रभारी दीपेश पचौरी उन्हीं के गुट के हैं। 

8 मंत्री में से 5 पर महिलाएं

मंत्री पद पर 8 में से पांच महिलाओं को लिया गया है। इसमें कंचन गिदवानी के साथ ही नेहा  शर्मा, स्वाति काशिद, मंजू ठाकुर, इंदु श्रीवास्तव है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर इकलौती महिला सीबीआई के आरोपी सुरेश भदौरिया के इंडेक्स डेंटल कॉलेज की असिस्टेंट डीन दिप्ती हाड़ा है जो अभी एक साल पहले ही बीजेपी से जुड़ी थी और इन्हें भी मेंदोला, सुमित मिश्रा गुट ने खासी तवज्जो दी थी। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ीः 40 वोटरों वाला बूथ, 2000 मतदाताओं के घर शून्य नंबर से दर्ज!

दो-दो सह प्रभारी बनाकर समायोजन

उधर अधिक दावेदारों को दो-दो सह प्रभारी बनाकर समायोजित किया गया है। कोषाध्यक्ष में सचिन बंसल है तो उनके के साथ एक सह कोषाध्यक्ष हेमराज वाडिया बनाए गए। कार्यालय मंत्री विशाल यादव तो सह कार्यालय मंत्री गोविंद पंवर और आकाश गर्ग हैं।

इसी तरह मीडिया प्रभारी वरूण पाल तो सह मीडिया प्रभारी नितीन शर्मा और रितेश शर्मा बने हैं। इसी तरह आईटी प्रभारी दीपांश खंडेलवाल तो सह प्रभारी में राजा कोठारी व दीपेश पचोरी है। सोशल मीडिया प्रभारी सुखविंदर मन्नी भाटिया है तो वहीं सह प्रभारी में दीपक बागवान और सौरभ खंडेलवाल है।

बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध जीतू जिराती इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी
Advertisment