इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टीम घोषित, दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद के नाम ने चौंकाया

इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नई कार्यकारिणी बनाई है। उन्होंने पार्टी के विभिन्न गुटों को साधने की कोशिश की है। इसमें महापौर और सांसद गुट भी शामिल हैं। इस कार्यकारिणी में डॉ. दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद का नाम चर्चा में है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
indore-bjp-nagar-adhyaksh

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे @INDORE. इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। मिश्रा ने इस टीम में पार्टी के सभी गुटों भाई-भाभी, महापौर और सांसद गुट को साधने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा में दो नाम हैं। डॉ. दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद। इन दोनों को कार्यकारिणी में शामिल करने के फैसले ने पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े कर दिए हैं।

33 पदाधिकारी, गुटबाजी संतुलित करने की कोशिश

घोषित कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह-कोषाध्यक्ष, 2 सह कार्यालय मंत्री, 1 मीडिया प्रभारी, 2 सह मीडिया प्रभारी, 1 आईटी प्रभारी, 2 सह प्रभारी, 2 सोशल मीडिया प्रभारी और 2 सह प्रभारी सहित कुल 33 पदाधिकारियों को जगह दी गई है। टीम के गठन को लेकर कहा जा रहा है कि मिश्रा ने सभी गुटों को बराबर प्रतिनिधित्व देकर किसी प्रकार के असंतोष को टालने की रणनीति अपनाई है।

ये भी पढ़ें...इंदौर में अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब का सीएम मोहन ने किया लोकार्पण, बोले- अब शुद्धता ही पहचान होगी

स्वाति काशिद को मंत्री बनाना चर्चा में

कार्यकारिणी में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम स्वाति काशिद का है। स्वाति, गैंगस्टर माने जाने वाले युवराज काशिद (उस्ताद) की पत्नी हैं। स्वाति को पहले भी भाजपा से वार्ड 56 से पार्षद टिकट दिया गया था। लेकिन पार्टी के अंदर विरोध के चलते उनका टिकट काट दिया गया था। 
उस समय तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया था कि भाजपा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले या उनके परिजनों को टिकट नहीं देती। अब स्वाति को नगर कार्यकारिणी में मंत्री पद मिलना उसी बयान के विपरीत माना जा रहा है और इस पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें...इंदौर में मंच पर नारेबाजी को लेकर सीएम मोहन यादव बोले, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो

डॉ. दीप्ति हाड़ा बनीं उपाध्यक्ष 

दूसरा नाम जो पार्टी हलकों में सुर्खियों में है, वह है डॉ. दीप्ति हाड़ा का। दीप्ति, सुरेश भदौरिया के विवादित कॉलेज में असिस्टेंट डीन रह चुकी हैं। भदौरिया ने उन्हें कार्यकारिणी में शामिल कराने के लिए पूरा जोर लगाया था। बताया जाता है कि कई स्तरों पर सिफारिशें और राजनीतिक दबाव के बाद अंततः दीप्ति हाड़ा को उपाध्यक्ष पद मिल गया। जबकि एक साल पूर्व ही दीप्ति हाड़ा भाजपा में आई थीं। 

ये भी पढ़ें...इंदौर को सीएम मोहन यादव ने दी 68 करोड़ की सौगात, बोले- समाज को साथ लेकर चलना ही हमारा मकसद

पार्टी की साफ-सुथरी छवि पर उठे सवाल

भाजपा कार्यकर्ता लगातार पार्टी की स्वच्छ छवि और सख्त चयन प्रक्रिया का दावा करते रहे हैं। लेकिन, नई नगर कार्यकारिणी में शामिल किए गए इन दो नामों ने उसी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी में यह चर्चा हो रही है कि क्या सबको साधने की राजनीति ने भाजपा की संगठनात्मक सख्ती को कमजोर किया है?

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए खोला अपना पिटारा, सीएम मोहन यादव बोले-आइडिया लाओ, फंड पाओ

सूची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम गलत लिखा

भाजपा द्वारा जारी की गई इंदौर नगर कार्यकारिणी की सूची में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का नाम ही गलत लिखा गया है। जारी सूची में नाम हेमंत खण्डेलवा लिखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष के नाम के साथ-साथ सूची में हिंदी की कई गलतियां भी देखने को मिली हैं।

वीडी शर्मा हेमंत खंडेलवाल स्वाति काशिद डॉ. दीप्ति हाड़ा भाजपा इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा मध्यप्रदेश इंदौर
Advertisment