/sootr/media/media_files/2025/10/27/mp-youth-startup-funding-cm-mohan-yadav-jabalpur-2025-10-27-10-53-36.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार, 26 अक्टूबर को जबलपुर में महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा, यदि खुद का व्यवसाय शुरू करना है तो आइडिया लाओ और सरकार से फंड ले जाओ।
मुख्यमंत्री ने जबलपुर को संस्कृति, संस्कार और शिक्षा की त्रिवेणी बताते हुए इसे प्रदेश का विकास केंद्र कहा। इसी के साथ ही उन्होंने इसे एक ऐसा स्थान बताया, जहां हर दिशा से कौशल की नर्मदा बहती है।
सरकार बनी युवाओं की गार्जियन
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने साफ कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के बच्चों की गार्जियन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल फीस से लेकर प्लेसमेंट तक सरकार साथ है।
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से खुद का व्यवसाय शुरू करने का आह्वान किया। साथ ही, स्टार्टअप्स को फंडिंग सपोर्ट देने की योजना को सामने रखा।
स्टार्टअप और स्किल पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने युवाओं को बताया कि राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन चला रही है। इसका लाभ सभी युवा उठा सकते हैं। इसके साथ ही सीखो-कमाओ योजना भी चल रही है। इसके जरिए युवा सीधे उद्योगों में जाकर कौशल सीख रहे हैं और कमाई भी कर रहे हैं।
यही नहीं, सरकार ने इनोवेशन हब, स्टार्टअप नीति, इन्क्यूबेशन नेटवर्क और फंडिंग सिस्टम तैयार किया है ताकि मध्यप्रदेश भारत की स्टार्टअप क्रांति का एक अहम हिस्सा बन सके।
एमपी में युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड की खबर पर एक नजर...
|
कॉलेज होंगे अब रोजगार केंद्र
सीएम यादव ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नए भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 28.33 करोड़ रुपए की लागत के चार अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ।
महाकौशल कॉलेज का नया भवन 13.38 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्कूल और कॉलेज अब सिर्फ शिक्षा नहीं देंगे, बल्कि रोजगारपरक प्रशिक्षण भी देंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us