मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए खोला अपना पिटारा, सीएम मोहन यादव बोले-आइडिया लाओ, फंड पाओ

मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए बड़ा अवसर खुल रहा है। सीएम मोहन यादव ने यह एलान किया है कि अब सरकार सिर्फ नौकरियों तक सीमित नहीं है। राज्य के युवाओं को बिजनेस और इनोवेशन का प्लेटफॉर्म भी दे रही है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp‑youth‑startup‑funding-cm-mohan-yadav-jabalpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार, 26 अक्टूबर को जबलपुर में महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा, यदि खुद का व्यवसाय शुरू करना है तो आइडिया लाओ और सरकार से फंड ले जाओ।

मुख्यमंत्री ने जबलपुर को संस्कृति, संस्कार और शिक्षा की त्रिवेणी बताते हुए इसे प्रदेश का विकास केंद्र कहा। इसी के साथ ही उन्होंने इसे एक ऐसा स्थान बताया, जहां हर दिशा से कौशल की नर्मदा बहती है।

सरकार बनी युवाओं की गार्जियन

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने साफ कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के बच्चों की गार्जियन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल फीस से लेकर प्लेसमेंट तक सरकार साथ है।

इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से खुद का व्यवसाय शुरू करने का आह्वान किया। साथ ही, स्टार्टअप्स को फंडिंग सपोर्ट देने की योजना को सामने रखा।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर न्यूज: हमारा शिक्षक ऐप पर DEO ने दी सफाई, शिक्षिका ने उठाया प्राइवेसी का सवाल

स्टार्टअप और स्किल पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने युवाओं को बताया कि राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन चला रही है। इसका लाभ सभी युवा उठा सकते हैं। इसके साथ ही सीखो-कमाओ योजना भी चल रही है। इसके जरिए युवा सीधे उद्योगों में जाकर कौशल सीख रहे हैं और कमाई भी कर रहे हैं।

यही नहीं, सरकार ने इनोवेशन हब, स्टार्टअप नीति, इन्क्यूबेशन नेटवर्क और फंडिंग सिस्टम तैयार किया है ताकि मध्यप्रदेश भारत की स्टार्टअप क्रांति का एक अहम हिस्सा बन सके।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म

एमपी में युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड की खबर पर एक नजर...

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया और युवाओं से खुद का व्यवसाय शुरू करने की अपील की।

  • सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं की “गार्जियन” है और स्कूल फीस से लेकर प्लेसमेंट तक उनका साथ देगी।

  • राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन और सीखो-कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार और कौशल से जोड़ रही है।

  • मध्यप्रदेश में इनोवेशन हब, स्टार्टअप नीति, इन्क्यूबेशन नेटवर्क और फंडिंग सिस्टम से स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।

  • महाकौशल कॉलेज का नया भवन 13.38 करोड़ रुपए की लागत से बना है; सीएम ने कहा कि अब कॉलेज शिक्षा के साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: राजस्थान बस हादसे के बाद एक्शन में मोहन सरकार, एमपी में बंद होंगी मॉडिफाइड बसें

कॉलेज होंगे अब रोजगार केंद्र

सीएम यादव ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नए भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 28.33 करोड़ रुपए की लागत के चार अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ।

महाकौशल कॉलेज का नया भवन 13.38 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्कूल और कॉलेज अब सिर्फ शिक्षा नहीं देंगे, बल्कि रोजगारपरक प्रशिक्षण भी देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...प्रमोशन में आरक्षण का मामला : एमपी सरकार ने की पुरजोर कोशिश पर नहीं हटा प्रमोशन से स्टे

जबलपुर न्यूज मध्यप्रदेश MP News CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी में युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड
Advertisment