बीजेपी का संकल्प से सिद्धि तक अभियान: पार्टी करेगी मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार

मध्य प्रदेश में 9 जून को भारतीय जनता पार्टी 'संकल्प से सिद्धि तक' अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत भाजपा नेता मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियां बताएंगे। वे जनता के बीच और घर-घर जाकर जानकारी देंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bjp-sankalp-se-siddhi-tak
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश में भी बीजेपी 9 जून 2025 से 'संकल्प से सिद्धि तक' अभियान शुरू करेगी। इसका मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां बताना है। इस अभियान के तहत पार्टी के नेता घर-घर जाकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। 10 और 11 जून को जिला स्तरीय प्रेस वार्ताएं होंगी। मंडल स्तर पर 'भारत संकल्प सभा' आयोजित की जाएगी। 

15 से 20 जून तक योग शिविर आयोजित होंगे। ये शिविर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले होंगे। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। 6 जुलाई को उनकी जयंती मनाई जाएगी। 25 जून को लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। इस अभियान में मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता की भोपाल में हुई सगाई

अभियान की रूपरेखा

इस अभियान के अंतर्गत 10 और 11 जून को जिला स्तरीय प्रेस वार्ताओं का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के नेता मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे। इसके अलावा, मंडल स्तर पर 'भारत संकल्प सभा' आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... MP में बदलेंगे ATM, क्लोनिंग और धोखाधड़ी से मिलेगी मुक्ति, आधुनिक होंगी मशीनें

महत्वपूर्ण कार्यक्रम

23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि और 6 जुलाई को उनकी जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर पार्टी उनके योगदान को याद करेगी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेगी। 25 जून को लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा, जो भारतीय लोकतंत्र की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये खबर भी पढ़िए... MP Weather Update: 10 जून को आएगा मानसून, कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मंत्रियों और नेताओं की सक्रिय भागीदारी

इस अभियान में मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर जनता से संवाद करेंगे और मोदी सरकार की योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी देंगे।

ये खबर भी पढ़िए... जिस मूंग को एमपी सरकार ने बताया था जहरीला, वो मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा

योग शिविरों का आयोजन

15 से 20 जून तक मंडल स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जो 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले होंगे। इन शिविरों का उद्देश्य जनता को योग के लाभों के प्रति जागरूक करना है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मध्य प्रदेश मोदी सरकार बीजेपी MP News