/sootr/media/media_files/2025/02/16/wGoKMLcEk8YBf0Jj1QCD.jpg)
DHAR. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान को हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाने और फिर 12 लाख रुपए की फिरौती मांगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही साला था। उसने पहले एक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती करवाई, फिर झूठी शादी का बहाना बनाकर किसान को धार बुलाया। इसके बाद किसान को बंधक बनाकर उसकी पत्नी से फिरौती मांगी गई। खास बात यह है कि किसान की पत्नी ने जिस मुंहबोले भाई को पति को छुड़ाने भेजा था, वह भी साजिश में शामिल था और खुद को भी बंधक बनवाया, ताकि उस पर किसी को भी शक नहीं हो।
सोशल मीडिया से दोस्ती के बाद बनाया झूठी शादी का बहाना
हरदा के भुन्नास गांव के रहने वाले किसान कपिल जाट की सोशल मीडिया पर कीर्ति शर्मा नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। लड़की ने उसे धार बुलाकर शादी में शामिल होने का झांसा दिया। जब वह धार पहुंचा, तो उसे एक मकान में बंधक बना लिया गया और 12 लाख रुपए की मांग की गई। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। उसे हॉकी-डंडों से पीटा गया।
बता दें कि इससे पहले आरोपी साले राजेंद्र ने पहले सोनू नाम की महिला के साथ मिलकर कपिल को फंसाने का प्लान बनाया था, लेकिन उससे बात नहीं बनी। फिर, इसके बाद आरोपी राजेंद्र ने कीर्ति और उसके पति को हनीट्रैप के इस प्लान में शामिल कर लिया। राजेंद्र इन दोनों को पहले से जानता था।
यह खबर भी पढ़ें... पुलिस खुद बन गई अपराधी : टीकमगढ़ के दरोगा जी करवा रहे हनीट्रैप
खुद को बनवाया बंधक ताकि लगे मामला असली है
जब किसान की पत्नी ने मदद के लिए अपने मुंहबोले भाई राजेंद्र सिंह को भेजा, तो वह भी पहले से इस साजिश में शामिल था। उसने खुद को भी अन्य आरोपियों के सामने बंधक बनवा लिया, ताकि उसकी मुंहबोली बहन को यकीन हो जाए कि बंधक बनाने का मामला असली है।
पिटाई का लाइव वीडियो दिखाकर मांगे 12 लाख रुपए
बंधक बनाने के आरोपियों ने कपिल और राजेंद्र की पिटाई कर वीडियो बनाया और किसान की पत्नी को भेजा। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वे कपिल को रेप केस में फंसा देंगे और उसे जेल जाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें... सोशल वर्कर बनकर बिछाती थी अफसरों के लिए हनीट्रैप का जाल, 32 केस कोर्ट कर चुका खारिज
पुलिस की एंट्री से हुआ मामले का भंडाफोड़
आरोपियों ने जब कई रिश्तेदारों को फिरौती के लिए फोन किया तो राजेंद्र के एक परिचित अखिलेश ने पुलिस को इसकी खबर दे दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लोकेशन ट्रैस करते हुए मौके पर पहुंची और छापेमारी कर बंधक बनाए गए कपिल जाट और राजेंद्र सिंह को छुड़ाया।
6 गिरफ्तार, एक महिला फरार
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र सिंह चौहान, कीर्ति शर्मा, शुभदीप, अनिल सोनी, सोनू और आकाश को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल सोनू की मां राजू बाई अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
यह खबर भी पढ़ें... एमपी में हनीट्रैप का मामला, SIT की कार्यशैली पर उठे सवाल
हनीट्रैप में फंसे भोपाल के कारोबारी से लाखों ऐंठे, पत्नी ने ऐसे बचाया