हनीट्रैप में फंसे भोपाल के कारोबारी से लाखों ऐंठे, पत्नी ने ऐसे बचाया

मध्यप्रदेश में एक व्यापारी को दो युवतियों ने पहले हनीट्रैप के जाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया। फिर पत्नी ने मसीहा बन ऐसे पति को बचाया..

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
honeytrap
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल में एक व्यापारी को दो युवतियों ने पहले हनीट्रैप के जाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया। आरोपी युवतियों ने उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब व्यापारी की पत्नी को इसकी भनक लगी।

Honeytrap : MP में ब्लैकमेलिंग रैकेट सक्रिय, व्यापारियों के साथ ही टारगेट पर नेताओं के बेटे

पुलिस की गिरफ्त में युवतियां

पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी युवती ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर लिया है। 

पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज

बता दें कि 6 नवंबर को एक महिला ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि दो युवतियां उनके पति को ब्लैकमेल कर रही हैं और अब तक 13 से 15 लाख रुपए ले चुकी हैं। आगे उन्होंने बताया कि इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। 

सोशल वर्कर बनकर बिछाती थी अफसरों के लिए हनीट्रैप का जाल, 32 केस कोर्ट कर चुका खारिज

पत्नी के पूछने पर पति ने बताया सच 

घर में पैसों की कमी होने पर पत्नी ने पति से इसका कारण पूछा, तब उन्होंने बताया कि दो लड़कियां उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ले रही हैं। आगे उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों ने उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए हैं। युवतियां बार-बार फोटो और वीडियो को वॉट्सएप पर शेयर करने की धमकी देकर अलग-अलग मांग करती थी। 

व्यापारी का हनी ट्रैप , अश्लील वीडियो बनाकर वसूलते रहे लाखों रुपए...

बदनामी के डर से नहीं की थी शिकायत

व्यापारी ने बदनामी के डर से उनकी सभी मांगे पूरी की। शिकायतकर्ता महिला ने युवतियों से संपर्क भी किया, इस दौरान आरोप है कि लड़कियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पूरी घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला थाने में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Bhopal Honeytrap Case : हनी ट्रैप में फंसे एडिशनल कलेक्टर , धमकी देकर मांगे 2 करोड़

शिकायत दर्ज होने के बाद किया सरेंडर

पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, महिला थाना इंचार्ज और उनकी टीम ने ब्लैकमेल करने वाली एक लड़की को भोपाल के सुरेंद्र नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और 2 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए हैं। उसकी साथी ने गिरफ्तारी के डर से अगले दिन थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश भोपाल हनीट्रैप केस MP News भोपाल न्यूज एमपी में हनीट्रैप Bhopal Honeytrap Case